सीधी (ईन्यूज एमपी)- समय, हालात, पद और कार्य क्षेत्र वक्त के साथ-साथ सब बदल जाते हैं नहीं बदलता तो आदमी का सामाजिक सरोकार आपसी संबंध और एक दूजे के प्रति लगाव और इसकी झलक कहीं ना कहीं कभी न कभी देखने को मिल ही जाती है जैसे कि उपरोक्त तस्वीर में देखी जा सकती है। जी हां प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में ली गई यह तस्वीर प्रथम दृष्टया भले ही सामान्य एवं एक पारिवारिक कार्यक्रम की प्रतीत होती है लेकिन इस पर गौर करें तो यह बिना बोले बहुत कुछ बोल जाती है और पुरानी यादों को तरोताजा कर जाती है। जी हां इस तस्वीर में कई ऐसे चेहरे हैं जो पूर्व में कुछ और थे और वर्तमान में कुछ और इन सब का इतिहास विंध्य क्षेत्र की माटी सीधी से जुड़ा हुआ है और सीधी के राजनैतिक व भौगोलिक परिवर्तन में इनकी भूमिका रही है। तस्वीर में गौर करें तो जिले के चर्चित एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन गुप्ता के पारिवारिक कार्यक्रम की तस्वीरें हैं जो संस्कारधानी जबलपुर में ली गई है तस्वीर में दो दिग्गज नेता, सीधी के चर्चित वकील तत्कालीन कलेक्टर व वर्तमान क्षेत्र संचालक टाइगर रिजर्व मौजूद है। बात करें तत्कालीन कलेक्टर केदारलाल शर्मा की तो यह वही चिर परिचित चेहरा है जिन्होंने अखंड सीधी में अपनी सेवाएं दी और सीधी के खंडित होने के साक्षी भी रहे। अर्थात आप ही के समय 2008 में सीधी जिले से सिंगरौली जिले का उदय हुआ सीधी कलेक्टर के पद के बाद आप सरकार के अलग-अलग पदों पर रहते हुए आज सेवानिवृत्त हो गए हैं । तस्वीर में दो दिग्गज राजनीतिक हस्तियां है जो 2008 में विधायक थे और वर्तमान में एक अभी भी विधायक है तो दूजे.....? वर्तमान सीसीएफ वाय पी सिंह का भी इत्तफाक कहें या संयोग सीधी के विभाजन के समय सीधी में अपनी सेवायें दे चुके थे हां तब पद यह नहीं था लेकिन आप आज फिर से सीधी में ही मौजूद हैं। वर्तमान में इस तस्वीर में मौजूदा चेहरे पूर्व के पदों और अनुभवों को पीछे छोड़ चुके हैं लेकिन सामाजिक सरोकार ने इन्हें आपस में बांधकर रखा है हालात चाहे जो भी रहे हो लेकिन इन तस्वीरों से सामाजिक सरोकार आत्मीय बंधन और सामाजिक ताने-बाने का सुचारू ढांचा स्पष्ट दिखाई दे रहा है जो कभी समाप्त नहीं हो सकता।