enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- आगजनी से किसान हलाकान, मौके पर नहीं पहुंचा दमकल,आधा दर्जन किसानों कि फसल...

सीधी- आगजनी से किसान हलाकान, मौके पर नहीं पहुंचा दमकल,आधा दर्जन किसानों कि फसल...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले भर में इन दिनों आगजनी की घटनाएं आम हो गई हैं लेकिन इन घटनाओं के दौरान मानवीय संवेदनाएं भी मृत देखी जाती हैं या यूं कहें कि प्रशासन की व्यवस्था शून्य दिखाई देती है कारण की आगजनी की घटना में जब दमकल वाहन की आवश्यकता होती है या तो उनसे संपर्क नहीं हो पाता या फिर सब खाक होने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचते हैं।

बता दें कि कल दोपहर जिला मुख्यालय से लगे हुए करीबी ग्राम अमर वाह में दोपहर 2:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई जिसमें करीब आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर खाक हो गई लेकिन इस दौरान ना तो फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा और किसानों ने आरोप लगाया है कि पटवारी द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीती दोपहर हुई आगजनी में ग्राम अमरवाह के सत्य प्रसाद सिंह, राकेश सिंह, जीवेन्द्र सिंह, देशराज सिंह, विष्णु बहादुर सिंह व राम प्रसाद सिंह के 8 एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग से जलकर खाक हो गई जबकि फायर ब्रिगेड और पटवारी से किसानों का संपर्क नहीं हो पाया।

Share:

Leave a Comment