enewsmp.com
Home सीधी दर्पण महंगी पड़ी नम्बर प्लेट से कलाकारी,यातायात पुलिस ने.....

महंगी पड़ी नम्बर प्लेट से कलाकारी,यातायात पुलिस ने.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी कल्याणी पाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से नाम, पुलिस , फॉरेस्ट, प्रेस सहित अन्य किसी भी संस्थान का नाम लिखने पर कार्रवाई की । सीधी यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए एवं नियमानुसार नंबर अंकित कराने हेतु समझाइश दी गई।
*वाहन के आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर होना अनिवार्य।*
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहनों में आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर होना अनिवार्य है । गौरतलब है कि अपराध कर भाग रहे वाहनों को पकड़ने के लिए दोनों तरफ ही नंबर प्लेट होना मददगार साबित होता है।

Share:

Leave a Comment