सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश भर में चलाए जा रहे माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर अभियान आज सीधी में भी व्यापक असर देखने को मिला है, एक ओर जहां सीधी शहर में बुलडोजर की दहशत देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर अन्य अंचलों में भी इसका असर देखा जा रहा है इसी तारतम्य में आज रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 आपराधिक प्रकरण के आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन द्वारा करीब 70 लाख रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामपुरनैकिन शिवशंकर शुक्ल ने वताया है कि रीवा सीधी मार्ग पर जुझारी घाटिया में राजकीय मार्ग के किनारे आरोपी अनिल सिंह द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए ढाबे का संचालन किया जा रहा था अनिल सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत 10 अपराध कायम थे जिसके कारण प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे माफिया अभियान के तहत आज जमीदोज कराया गया है । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रामपुर नैकिन शिव शंकर शुक्ला द्वारा अवैध ढाबे को गिरवा कर 70 लाख रुपए कीमत की बेशकीमती सरकारी जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया इसके साथ ही चोरगड़ी में चार अन्य माफियाओं के खिलाफ अभी भी कार्यवाही जारी है।