enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *केन्द्रो के पोषण वाटिका में पक्षियों के लिए लटकता है दाना पानी,कार्यकर्ताओ ने की है व्यवस्था।*

*केन्द्रो के पोषण वाटिका में पक्षियों के लिए लटकता है दाना पानी,कार्यकर्ताओ ने की है व्यवस्था।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले आदिवासी व्लाक कुसमी की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेयी एवं समस्त सेक्टर परिवेक्षको के द्वारा मौसम के बढते तापमान से सरोवरो के सूख जाने पर पक्षियो पर संकत के बादल आते देख मानवीय दृष्टिकोण से पक्षियों के लिए दाना एवं पानी उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से परियोजना अधाकारी ने आग्रह किया गया ।
अधिकारी के आग्रह पर समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने पोषण वाटिका में पक्षियों के लिए पानी एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है।कई केन्द्रो मे व्सवस्थाये की गई है और की जा रही है परियोजना अधिकारी सज मीडिया ने जब बात की तब उन्होंने कि मानव ही की पक्षियों के लिये कुछ कर सकता है।इस लिये मैने सभी कार्यकर्याओ से आग्रृह किया और वो करके पुन्य का काम कर रही है।पक्षियो के लिये भोजन और जल के संकट को देखते हुए सभी लोगों को अपने घर के पास के पेड़ों में पानी और भोजन की व्यवस्था करना चाहिए जिससे पक्षियों का जीवन चलता रहे।

Share:

Leave a Comment