enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध रेत परिवहन पर सख्त हुई जमोड़ी पुलिस,2 वाहन चालकों पर लगाई आधा दर्जन धाराएं.......

अवैध रेत परिवहन पर सख्त हुई जमोड़ी पुलिस,2 वाहन चालकों पर लगाई आधा दर्जन धाराएं.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले टाटा 407 वाहन के चालक आरोपी कपूर चंद्र गुप्ता पिता जवाहरलाल गुप्ता 38 वर्ष निवासी सिरसी एवम ट्रैक्टर चालक आरोपी लालजी यादव पिता शिवप्रसाद यादव 20 वर्ष निवासी सिरसी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 क्रमांक एमपी 53 जी ए 4183 एवम ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 5412को जप्त किया है।

कल दिनांक 15 अप्रैल 2022 को थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिरसी के गोपद घाट से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है , सूचना पर थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने विशेष टीम गठित कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस की विशेष टीम ने अविलंब मुखबिर के द्वारा बताए स्थान ग्राम सिरसी पहुंची एवम गोपद घाट तरफ जाते समय घाट से निकलता हुआ एक टाटा 407 वाहन एवम एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जिसमे रेत लोड था। तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहनों को रोका गया जिसमे ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख ट्रैक्टर ट्राली को उठा कर खाली करने लगा। तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों वाहन के चालकों को हिरासत में लेते हुए रेत के परिवहन के संबंध में कागजात मांगे जो उपलब्ध न होने पर उक्त वाहन टाटा 407 क्रमांक एमपी 53 जी ए 4183 एवम ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 5412 को जप्त कर चालक कपूर चंद्र गुप्ता पिता जवाहरलाल गुप्ता 38 वर्ष निवासी सिरसी एवम लालजी यादव पिता शिवप्रसाद यादव 20 वर्ष निवासी सिरसी को हिरासत में लेकर थाना लाई एवम दोनों आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, उप निरीक्षक देवेंद्र पांडे, आरक्षक बालेंद्र सिंह ,अक्षय तिवारी , राहुल यादव ,सतीश तिवारी , गब्बर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment