enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- घर कि बाडी में गांजे कि खेती पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार.......

सीधी- घर कि बाडी में गांजे कि खेती पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा संचालित संजीवनी अभियान के तहत के पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमी के निर्देश पर पोडी पुलिश ने अवैध गांजा पकड कर कार्यवाही कर दिया है। बतादे
पोडी चौकी प्रभारी को मुखविर से ददरी मे सूचना मिली कि कुंदौर जरबारी टोला संदेही वंश रूप साकेत अपने घर के सामने कुआ के पास अपनी जमीन में बारी रूध कर पपीता के नीचे अवैध गांजे के पेड़ लगाये हुये है जो बिक्री करने हेतु लगाए है छुपाया हैं ग्राम कुदौर जरवाही टोला गवाहों एवं पुलिस स्टाफ के साथ दविश दिया गया जिसमें आरोपी वंश रूप साकेत अपने घर के सामने कुआं के पास बारी लगाकर अवैध गांजे के पेड़ लगाया था जिसमें 12 पेड़ हरे गांजे के पेड़ मिले गांजा जिसका वजन 3360 ग्राम कीमती 24000 रुपए का मिलने पर समक्ष गवाह जप्त किया गया प्रकरण में थाना कुसमी मे अपराध क्रमांक 57/2022 धारा 8 (ख) 20 (क) NDPS ACT 1985 आरोपी के विरुद्ध कायम कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय सीधी में पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर पड़रा जेल सीधी दाखिल किया गया।कार्यवाही मे उप निरीक्षक इंद्राज सिंह चौकी प्रभारी पोडी सहभागिता प्रधान आरक्षक 292 वीरेंद्र रावत आरक्षक 582 सुभाष सिंह आरक्षक 350 उमेश द्विवेदी आरक्षक 526 लाल कुमार सिंह नायक 64 धनराज सैनिक महिपाल सिंह बाबूलाल सिंह उदय भान सिंह का योगदान सराहनीय रहा है।

Share:

Leave a Comment