सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के रामपुर नैकिन थान क्षेत्र अंतर्गत मौरा गांव में आबकारी विभाग का क्रूर चेहरा सामने आया है जहा एक बेकसूर को अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में फसाने और फिर मामले को रफादफा करने के लिए तोलमोल किया जा रहा था और लोगो के विरोध पर संभ्रांत लोगो से अभद्रता करने का भी मामला चर्चाओं में है । जी हाँ आबकारी विभाग कितना सजग और सतर्क है इस बात से सभी वाकिफ है जिले भर में अवैध शराब और मादक पदार्थो की खुले आम दुकाने संचालित है चाहे ढाबे हो या गोमठिया लेकिन उन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती , लेकिन आम आदमी को परेशान करने के मामले में विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है | ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहा रामपुर के मौरा गाँव के एक संभ्रांत परिवार ने वताया है कि उनके पडो़स में रहने वाले एक केवट परिवार की महिला को अवैध मादक पदार्थ की खेती के आरोप में पहले फ़साने की कोशिस कि जाती है और फिर मामले को रफादफा करने के नाम पर रुपये ऐठने की कोशिश की गयी । लेकिन पड़ोसियों के द्वारा विरोध करने पर और कानूनी खामियो की ओर इसारा करने पर आबकारी दल विफर जाता है और अभद्रता करते हुए मोबाइल छीनने की कोशिस की जाती है । हलाकि लोगो द्वारा इस घटना का वीडियो बना लिया गया है लेकिन आबकारी का यह अमर्यादित आचरण नियम कानून के खिलाफ है पर न जाने इन पर कार्यवाही कब होगी ।