सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन पार्क मे रविवार को अचानक आग लग गई,आग काफी तेजी से फैल रही है जिससे टाइगर रिजर्व का मोहन पार्क जल रहा है।आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है।इसका पता वनकर्मियो के द्वारा बाद मे लगाया जायेगा।फिलहाल करीब आधा सैकडा लोगो के साथ रेन्जर आग मे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आकडा यह भी लगाया जा रहा है कि अप्रैल माह के आते ही तापमान बढ़ने के कारण भी जंगल मे आग लगी होगी,वैसे जिस क्षेत्र मे आग लगी है उस क्षेत्र के वनकर्मियो के द्वारा महुआ विनने को लेकर ग्रामीणो से पैसे कि मांग भी की जाने की शिकायत सामने आ रही है हलाकि यह जानकारी सूत्रो से मिल रही है इस लिये इसकी पुष्टी मीडिया नही कर रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी जांच करे तो कुछ खुलाशे जरूर हो सकते है।वैसे आग से वचाव के लिये विभाग लंबी राशि भेजता है जिसका उपयोग कैसे यहां हुआ इस पर सवाल खडे हो रहे है।संदेह के दायरे मे है और बडी बात यह है कि रेन्ज मोहन वन विभाग कार्यालय के समीप का जंगल आग की चपेट में आ गया है।और विभाग वन को वचाने मे लापरवाही वरता है।आग के कारण लाखों रुपयों की वन संपदा जलकर राख हो गई है।एवं जंगली जीवो का जीवन संकट मे आ गया है। *संकट मे वनजीव* संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में आग के चलते जहां वातावरण में धुंध छाने लगा है वहीं जंगली जानवरों का भी आतंक की आशंका बनी हुई है। क्योंकि जंगलों में आग लगने के कारण जहां कई कीट व जानवर आग की चपेट में आ जाते हैं। वहीं कई हिंसक जानवर आबादी की ओर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करने लगते हैं।बडी बात यह है कि आग जिस परिक्षेत्र मे लगी है वह टाइगर का इलाका है। बतादे आग लगने की सूचना जैसे परिक्षेत्र के रेन्जर को हुयी कुसमी के सभी वन कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग बुताने का कार्य किया जा रहा है। रेन्जर ने जंगलों को आग से बचाने के लिए सहयोग की अपील की है। करीब 50लोगो को लेकर अभी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है,शंका है कि महुआ बिनने बाले लोग आग लगा सकते है। सी एल कोल रेन्जर कुसमी मोहन पार्क