सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे ने बताया कि वर्षा जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जलाभिषेक कार्यक्रम 2022-23 का प्रदेश व्यापी शुभारंभ 11 अप्रैल 2022 को रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय जल संसद में वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री करेंगे। 12 बजे से जल संसद के वीडियो कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा । ग्राम सभा का होगा आयोजन निकलेंगी जल यात्रा- प्रत्येक ग्राम पंचायत में 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे से ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।बड़े स्तर की जल संरचना के निर्माण का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में खोला जाएगा और कार्य स्थल पर ही ग्राम सभा का आयोजन होगा।जिले के माननीय सांसद,विधायक और पंचायतराज संस्था के प्रतिनिधि इस दौरान आयोजित ग्राम सभा मे अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।ग्राम वासियों के साथ हितग्राही मूलक कार्यों के हितग्राही,कृषि आधारित स्वसहायता समूह के सदस्य,वाटरशेड के समूह, अमृत सरोवर,पुष्कर धरोहर कार्य केजल उपयोग कर्ता समूह के सदस्य,जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य ग्राम सभाओं में उपस्थित होंगे।इस दौरान जल संरक्षण के लिए विशेष कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्था का सम्मान किया जाएगा।वर्षा जल संरक्षण के लिए बनी कार्ययोजना का वाचन किया जाएगा।किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी। जल बचाने की शपथ दिलाई जाएगी और जल यात्रा निकाली जायेगी जो कार्य स्थल से निकलकर ग्राम पंचायत भवन तक जाएगी। 12 बजे सभी जनप्रतिनिधि और उपस्थित ग्रामवासी ग्राम पंचायत भवन में जलाभिषेक कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा लाइव प्रसारण देखेंगे।लाइव प्रसारण को दिखाए जाने के लिए सभी व्यवस्था किये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को जारी किए गए हैं। जिले में 1157 कार्य पुष्कर धरोहर कार्यक्रम के तहत किये जायेंगे जिसमे तालाब और स्टॉप डेम का जीर्णोद्धार नवीनीकरण कार्य होगा। अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत जिले बड़े जल भंडारण क्षमता के 100 सरोवर का निर्माण किये जाने का लक्ष्य है।सीईओ जिला पंचायत ने सभी कार्यों की आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर 11 से शत प्रतिशत कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।