सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले भर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है प्रशासन द्वारा बकायदे सूची बनाकर गुंडे माफिया एवं अपराधियों सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है । आज मुहिम के दुसरे दस्ते में शामिल नायव तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रियदर्शिनी में करीब 22 अबैध अतिक्रमण हटाये हैं । जी हां बता दें कि कल से शुरू हुए इस अभियान के तहत आज हीरन नाला के पास रोड से लगे हुए एक अतिक्रमण को जहां धराशाई किया गया वही रिहायशी इलाके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रियदर्शनी नगर जमोड़ी में रहवासियों द्वारा किए गए करीब 22 अतिक्रमण को नायब तहसीलदार दीपक मिश्रा की अगवानी में ढहा दिया गया। जी हां सब से सुदृढ़ और व्यवस्थित कालोनियों में शुमार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के थर्ड फेज मे वहां रहने वाले लोगों द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया था जिन्हें चिन्हित कर राजस्व पुलिस अमले द्वारा ऐसे करीब 22 अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है।