सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के साथ-साथ इन दिनों सीधी जिले में भी माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर अभियान चल रहा है अभी कल से शुरू हुए बुलडोजर अभियान में जहां कल दो माफियाओं के अतिक्रमण को हटाया गया था वही आज जिले में कई जगह अतिक्रमण को नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही चल रही है। जिले के हिरन नाला के पास स्थित एक अतिक्रमण को हटाने के लिए नपा, राजस्व एवं पुलिस का दल पहुंचा था जहां पर मुख्य अतिक्रमण के अतिरिक्त अन्य कई छोटे-छोटे अतिक्रमण कारी भी सक्रिय दिखे हालांकि छोटे अतिक्रमणकारियों ने दल के पहुंचते ही अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया लेकिन मुख्य अतिक्रमण को हटाने के पहले नपा राजस्व एवं पुलिस को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा और 2 घंटे के इंतजार के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई । बतादें कि एक बड़े भूखंड पर नियमों के नजरअंदाज कर एक माफिया द्वारा पक्का मजबूत एवं बड़ा निर्माण किया गया था जिसे संयुक्त दल द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है कार्यवाही के दौरान एसडीएम गोपद बनास तहसीलदार गोपद बनास सौरव मिश्रा टीआई कोतवाली मनोज सोनी सहित भारी संख्या में नपा के कर्मचारी पुलिस बल और राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।