सीधी (ईन्यूज एमपी)--सीधी जिले में भी आज से प्रदेशव्यापी बुल्डोजर अभियान शुरू हो गया है। जिले भर के माफिया एवं गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में आज से सीधी जिले में भी कई अवैध अतिक्रमणों पर प्रशासन का बुल्डोजर चल गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा आम जन से माफिया बदमाशों कि जानकारी देने कि अपील कि गई है। तहसीलदार सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले में 30 से 40 माफियाओं की सूची है जो किसी न किसी तरह से अवैध धंधों में या अपराधों में शामिल है इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है शुरुआती दौर में आज शहर के बीचोबीच स्थित बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भू माफिया मुद्रिका पटेल के ठिकाने पर राजस्व व पुलिस अमले के द्वारा नपा के सहयोग से कार्यवाही कि गई है व खुर्द स्कूल के पास भी एक अतिक्रमण को धराशाई किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि ऐसे तमाम अतिक्रमणों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा आमजन से अपील करते हुए कहा गया है कि जिले मे जिन अपराधियों द्वारा धमकाकर दूसरों की संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, वे पुलिस को सूचना दें, साथ ही उनके द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण का कारोबार से जुड़ी जानकारियां भी बिना किसी भय के सीधी पुलिस को दें ताकि समाज का खतरा बने इन गुंडे बदमाशों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके,महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपी तथा गांजा, नशीली सिरप व अन्य किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थो का कारोबार करने वाले शातिर आरोपियों एवं अवैध उत्खनन/परिवहन करने वाले आरोपियों के संबंध में आम जन मानस पुलिस को सूचित कर सकते हैं ।