सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व मे टीम के द्वारा सीधी से लगभग तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चार राज्यों की सीमा में 65 घंटे तक लगतार सर्च आपरेशन चलाते हुए मानव तस्कर सरगना को काफी मशक्कत के बाद हरियाणा से महिला आरोपी तो उत्तराखंड से बिचौलिये को गिरफ्तार करने में सफलता हॉथ लगी। बता दें कि 25 दिसम्बर 2021 को फरियादी पार्वती परिवर्तित नाम थाना में उपस्थित होकर बताई की मेरी लडकी सरोज पार्वती परिवर्तित नाम उम्र 17 वर्ष 18 दिसम्बर 2021 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो आज तक घर नहीं आई। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुमशुदा खोजबीन की गई। जिसमें मुखबिर तंत्र व तकनीकी दक्षता से अपह्ता लडकी का पता उत्तर प्रदेश चलने पर थाना प्रभारी बहरी द्वारा टीम गठित कर टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहॉ नाबालिग मिली। अपह्ता सरोज ने रो रो कर अपने साथ हुए अत्याचारो को बताया कि आरोपियों द्वारा अच्छा पैसों वाला काम दिलाने के बहाने से बहला.फु सलाकर बहरी सीधी से उत्तर प्रदेश ले जाना एवं आरोपी द्वारा अपने साथी आरोपियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश निवासी अन्य आरोपी को 70,000 रूपये में बेचना, आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के रूप में घर में रखना और किसी से बात नहीं करने देना, व पीडि़ता से लगातार दुष्कर्म करना व भागने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी, मानव तस्करी के सरगना पुलिस गिरफ्त से बाहर थें, और भय था कि ये दुबारा इस प्रकार की घटना को अन्य नाबालिग के साथ दुहरा सकते हैं। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर सर्च आपरेशन चलाया गया और उक्त गोरख धंधे के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उप निरी. पवन कुमार सिंह सउनि. आर एस.सोनवंसी, आर. विवेक दिवेदी, आर. अवधेश कुशवाहा, महिला आर. प्रिया व सायबर सेल से आनंद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, मुरारी का विशेष योगदान रहा