भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर जारी है।इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के 167 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। जिसमें सभी अधिकारी एसडीओपी, सीएसपी अथवा एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ है। इस तबादला सूची में सीधी जिले से दो अधिकारी स्थानांतरित होकर जिले से बाहर चले गए हैं जबकि दो पुलिस अधिकारी की जिले में आमद हुई है। जी हां बता देगी कुछ घंटों पहले 21 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए थे और अब फिर एक बार 167 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं जारी स्थानांतरण आदेश में सीधी जिले के चुरहट में पदस्थ एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी का स्थानांतरण सहायक सेनानी हक फोर्स के लिए हुआ है जबकि पूर्व में एसडीओपी कुसमी रहे नीरज नामदेव जो वर्तमान में उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सीधी में पदस्थ थे का स्थानांतरण एसडीओपी जोबट अलीराजपुर के लिए हुआ है वही सागर से स्थानांतरित कर प्रिया सिंह को एसडीओपी चुरहट व रोशनी सिंह ठाकुर को sdop कुशमी के रूप में सीधी जिले में भेजा गया है।