पथरौला/सीधी( ईन्यूज एमपी):- गत शनिवार को मझौली थाना क्षेत्र के मारिशन पब्लिक स्कूल सीधी में 11 वी कक्षा में अध्ययनरत छात्र सिद्धार्थ मिश्रा पिता दिलीप मिश्रा उम्र 18 निवासी मुढ़ेरिया 2 अप्रैल शनिवार को अपने 2 अन्य साथियों के साथ बरचर बांध मे तकरीबन 2 बजे दिन के बांध के पानी में नहाने उतरे थे। इसी दौरान सलूस गेट के पास गहरे पानी मे जाने से 18 वर्षीय युवक सिद्धार्थ मिश्रा पानी मे डूब गया। जिसकी सूचना ग्रामीण जनों के द्वारा कुसमी पुलिस को दी गई। सूचना उपरांत पुलिस द्वारा मौके स्थल का मुआयना कर लाश को शनिवार और रविवार एफ डी आर एफ टीम (बचाव दल) सीधी के साथ दिनभर ढूढ़ने का प्रयास किया जाता रहा। लेकिन मृतक के लाश का कोई सुराग नही मिल पाया था। रविवार देर शाम को ही एन डी आर एफ जबलपुर की टीम भी पहुँच चुकी थी। सोमवार की सुबह जब तक गोताखोर बांध में पहुंचते इसके पहले ही बांध के पानी मे युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। बांध के समीप बने रेस्ट हाउस में तैनात बरचर बांध के कर्मचारियों ने लाश को देखा तभी एफ डी आर एफ सीधी की टीम भी सुबह-सुबह 6 बजे के करीब बांध के समीप पहुँची और उतराती लाश को अपने सांथियो के साथ बांध से बाहर निकालकर किनारे रख दिया। तभी 7 बजे मृतक के परिजन एवम ग्रामीण जब मौके पर आए तो बांध के बाहर रखी मृतक युवक की लाश को बाहर देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। और भड़क गए परिजनों का आरोप था कि जब प्रशासन द्वारा 8 बजे लाश को ढूढने का समय दिया गया था फिर क्यों बिना वीडियोग्राफी और हम लोगों की बगैर मौजूदगी में लाश को बांध के बाहर निकाला गया। परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक के शरीर मे कई जगह चोंट के निशान दिख रहे हैं। जिससे हत्या की आशंका भी जाहिर करते हुए परिजनों द्वारा मृतक युवक को मारकर बांध में फेंकने का आरोप लगाया जा रहा हैं। मामले को तूल पकड़ता देख धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा एफ एस एल रीवा की टीम मौके पर बुलाई गई। जहाँ फॉरेंसिक टीम के डॉक्टरों द्वारा मृतक के शरीर का बारीकी से परीक्षण किया गया पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच कर पंचनामा तैयार किया गया जिसके बाद मृतक युवक के लाश को पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टमसार भेजा गया जहां 4 डॉक्टरों डॉ आर बी सिंह कुसमी,डॉ राकेश तिवारी मझौली ,डॉ विकट सिंह पोंड़ी ,डॉ दीपा सिंह सीधी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।पोस्टमार्टम उपरांत करीब 4 बजे मृतक युवक की लाश परिजनों को सौंप दी गई है।मृतक की मौत पानी मे डूबने से हुई या फिर हत्या की गई इसका पता तो पी एम रिपोर्ट और पुलिस जांच आने के बाद ही चल पाएगा।घटना स्थल पर धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम एवम कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी तिलकराज सिंह (डालापीपर)भी पहुँचकर शोक में डूबे परिवार के बीच सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया । *पुलिस के साथ की गई अभ्रद्रता*:- लगातार 3 दिनों से घटना स्थल पर पहुँचकर बांध के पानी से मृतक युवक की लाश को निकलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले कुसमी थाना प्रभारी एस पी शुक्ला एवम तहसीलदार एल पी पटेल के साथ मृतक के परिजनों के साथ आये कुछ ग्रामीणों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नही थाना प्रभारी के हाँथ में पत्थर मार दिया गया। जिससे उनके हंथेली से खून की धार भी निकलने लगी जिनका स्थानीय डॉ द्वारा उपचार किया गया उस समय पुलिस बल भी कम था और दुर्व्यवहार करने वाले लोग दबे पांव मौके स्थल से भाग भी निकले हलाकि मौके पर मौजूद वीडियो ग्राफर द्वारा उक्त कृत्य की वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर ली गई है।