सीधी (ईन्यूज एमपी)- संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वस्तुआ परिक्षेत्र के बघधरा में एक 14 वर्षीय बालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव वरामद हुआ है , ग्रामीणों के मुताबिक हमला बाघ ने किया है, किंतु अधिकारिक पुष्टि नही हुई है कि जानवर था या कुछ और मामले की जांच उपरांत ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना कंचनपुर आर.एफ. 209 में आज सुबह तकरीबन 9.30 बजे कि बताई जा रही है। बतादें कि ग्राम पंचायत खरबर अंतर्गत कंचनपुर निवासी विनोद कुमार कुशवाहा पिता हर प्रसाद कुशवाहा उम्र 14 वर्ष हमेशा कि तरह पालतू मवेशी चरा रहा था। कोड़मार नदी के किनारे उसका रक्त रंजीत मृत शरीर मिला। बालक के गर्दन व पीठ का मांस नुचा हुआ था। मामले पर ग्रामीणो ने वन विभाग एवं पुलिस को सूचना उपरांत शव का पंचनामा तैयार बनाया गया। ग्रामीणो का कहना है कि हमला बाघ के द्वारा किया गया है। लेकिन वन विभाग ने अभी बाघ के हमले की पुष्टी नहीं की है, बड़ा जानवर क्या था ? विभाग बतलाने कि स्थिति में नहीं है। संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत आदिवासी विकासखंड कुसमी जनपद के अधिकांश गावों के ऊपर विस्थापन का साया मंडरा रहा है। इस कारण क्षेत्र में वन विभाग कि आपत्ति कि बदौलत विकास कार्य सहित अन्य सरकारी योजनायें बंद हैं। मंहगाई मे जीवन यापन चलाने के लिये लोग जंगल के फल- फूल, जलाऊ लकडी व वन्य उत्पादों पर निर्भर हैं। आवागमन के लिये सड़कें व नदी नालों के ऊपर पुल-पुलियों का निर्माण प्रतिबंधित है। जानवरों के आतंक के बावजूद ग्रामीण व महिलायें, नाबालिक बच्चे जानवरों के हमले का शिकार हो जाते हैं। कंचनपुर के आर.एफ. 209 की यह घटना है जहां किसी बड़े मांसाहारी जानवर के द्वारा वालक पर हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है । मृतक बालक का पोस्टमार्ट्म उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिवार को प्रारम्भिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। महावीर पांण्डेय रेंजर बस्तुआ