सीधी (ईन्यूज एमपी)- शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में शिकार हुए न्यायाधीश ऋषि तिवारी का आज अंतिम संस्कार पैत्रिक गांव हनुमानगढ़ में वैदिक रीतिरिवाजों के तहत किया गया उनके बड़े भाई ने अंतिम संस्कार के दौरान उन्हे मुखाग्नि दी है क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के न्यायाधीश पुत्र ऋषि तिवारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पंहुचे जिला प्रधान न्यायाधीश अमिताभ मिश्र सहित अन्य न्यायाधीश गण व पूर्व सांसद गोविन्द मिश्र , पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक , कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह , पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान , ज्ञान सिंह चौहान , राजेन्द्र भदौरिया , कामरेड आनंद पाण्डेय , पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के.के.तिवारी , शासकीय वकील सुखेन्द्र द्विवेदी , एडवोकेट रामनरेश मिश्र , समाजसेवी जे.एन.पाण्डेय , सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण , वरिष्ठ नागरिक व भारी संख्या में आम जनों ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कल शनिवार की शाम गंभीर सड़क हादसे में छतरपुर ब्लॉक मुख्यालय बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद सीधी जिले से उनके पिता उमेश तिवारी चाचा शत्रुध्न तिवारी सहित परिजन छतरपुर के लिए रवाना हो गए थे और आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम हनुमानगढ़ लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। न्यायाधीश ऋषि तिवारी कि अन्त्येष्टि में जिला जज अमिताभ मिश्रा सहित अन्य न्यायाधीश गण व पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा, पूर्व सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के .के तिवारी , कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा , पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक आम जनमानस मौजूद रहे सभी के द्वारा मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।