सीधी (ईन्यूज एमपी)- क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के न्यायाधीश पुत्र ऋषि तिवारी का पार्थिव शरीर छतरपुर से चलकर आज उनके गृह ग्राम हनुमानगढ़ पहुंचेगा जहां संभवत: आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इस बात की पुष्टि उनके चाचा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न तिवारी द्वारा की गई है। बता दें कि कल शनिवार की शाम गंभीर सड़क हादसे में छतरपुर ब्लॉक मुख्यालय बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद सीधी जिले से उनके पिता उमेश तिवारी चाचा शत्रुध्न तिवारी सहित परिजन छतरपुर के लिए रवाना हो गए थे । छतरपुर पहुंचकर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद पार्थिव शरीर को लेकर परिजन सीधी जिला स्थित उनके गृह ग्राम हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं और संभवत दोपहर बाद सीधी के हनुमानगढ़ में उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। उमेश तिवारी के पुत्र न्यायाधीश ऋषि तिवारी सीधी के लिए एक गौरव थे, उनके असमय निधन से लोग स्तब्ध हैं और सभी में शोक की लहर है।