enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उमेश तिवारी को पुत्र शोक, सड़क हादसे में गई युवा न्यायाधीश की जान....

उमेश तिवारी को पुत्र शोक, सड़क हादसे में गई युवा न्यायाधीश की जान....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- रोको टोको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के पुत्र न्यायाधीश ऋषि तिवारी का सड़क हादसे में निधन हो गया। दुर्घटना में एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।बतादें कि मृतक के चाचा एडवोकेट शत्रुघ्न तिवारी छतरपुर के लिये सीधी से रवाना हो चुके हैं , समझा जाता है कि शव कल सीधी लाया जायेगा ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक मुख्यालय बड़ामलहरा के प्रथम श्रेणी न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी और आशीष मथौरिया शनिवार की शाम कोर्ट बड़ामलहरा से अपनी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 32 सी 1375 से वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे। उनकी कार अभी सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मातगुंवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौका के पास पहुंची थी कि ईंटों को लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। ग्राम चौका के ग्रामीणों की सूचना पर मातगुंवा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में घायलावस्था में पड़े दोनों न्यायाधीशों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की खबर मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ह्देश श्रीवास्तव, डीआइजी विवेकराज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित अनेक न्यायाधीश जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत काे देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

न्यायाधीश ऋषि तिवारी मूलत: सीधी जिले के हनुमानगढ़ निवासी थे इनके पिता एडवोकेट उमेश तिवारी सीधी जिले के प्रतिष्ठित एडवोकेट, समाजसेवी व राजनीतिक व्यक्ति है,चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी इनके पारिवारिक सदस्य हैं। न्यायाधीश ऋषि तिवारी के असामयिक निधन पर सीधी जिले में शोक का माहौल है। राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, सहित जिले भर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नेताओं सहित परिजनों, शुभचिंतकों व आम जनमानस ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Share:

Leave a Comment