enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिंधी समुदाय के साथ सीधी विधायक ने मनाईं झूलेलाल जयंती, गांधी चौक में शुरू हुआ निःशुल्क प्याऊ......

सिंधी समुदाय के साथ सीधी विधायक ने मनाईं झूलेलाल जयंती, गांधी चौक में शुरू हुआ निःशुल्क प्याऊ......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज झूलेलाल जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल शामिल हुए व सभी को झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दी साथ ही गांधी चौक में निशुल्क प्याऊ कि शुरुआत कि गई।

विदित हो कि झूलेलाल जी को जल के देवता वरुण का अवतार माना जाता है और सिंधी समाज इसे चेटीचंड के रूप मे मनाते हैं झूलेलाल जयंती सिंधी समुदाय के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इसी तारतम्य में है आज सीधी जिले में रैली निकालकर सिंधी समाज द्वारा लोगों को झूलेलाल जयंती की बधाई दी गई सेवा भाव से गांधी चौक में सिंधी समाज के लोगों द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ विधायक सीधी द्वारा कराया गया, साथ ही रैली के दौरान जगह जगह खाने पीने की चीज लोगों में बांटकर अपने सेवा भाव को प्रदर्शित किया गया। गाजे बाजे के साथ निकली रैली में लोगों द्वारा जमकर नृत्य किया गया इस दौरान सीधी विधायक ने गांधी चौक पर रैली का स्वागत करते हुए झूलेलाल की झांकी को कुछ दूर खींच कर लाया गया। सीधी विधायक एवं उनके साथ पहुंचे उनके समर्थक गांधी चौक सिंधी समुदाय के साथ थिरकते दिखे सभी ने एक दूजे को झूलेलाल जयंती एवं हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सीधे विधायक केदारनाथ शुक्ला विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, ललन सिंह चौहान,
नवल दास, जियन्द राम, लद्धl राम, चंद्रभान बसंतानी, अर्जुनदास, रतनचंद, कमल कामदार, दिलीप सितानी, भीम कामदार, सुशील अग्रवानी, गुड्डू आहूजा, राकू कामदार, रमेश अग्रवानी, आनंद परियानी, सुशील वाधवानी, महेश चुगवानी, अशोक हरवानी, मनोज हरवानी, राजू छत्तानी, विनोद कामदार, समेत अन्य लोग आम जन मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment