सीधी (ईन्यूज एमपी)- नाट्य कला और मंचीय प्रस्तुत से ख्यति अर्जित करने वाले सीधी के नाट्य कलाकार नीरज कुंदेर अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। जी हां चर्चित कलाकार नीरज कुंदेर को आज कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सौरव मिश्रा द्वारा जेल भेज दिया गया है। नाट्य कलाकार नीरज कुंदेर पर अनुराग मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला व उनके बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा नीरज कुंदेर को गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सौरव मिश्रा के समक्ष पेश किया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत के लिए नीरज कुंदेर से दो शासकीय गवाह और शालवेंसी मांगी गई थी, लेकिन आरोपी द्वारा दोनों ही चीजें नहीं दी गई जिसके बाद आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है। चर्चाओं और अनुसार आरोपी कलाकार द्वारा सियासी संरक्षण में पड़ कर यह अपराध लम्बे समय से किया जा रहा था,संरक्षण को कवच समझने वाले शायद भूल गए थे कि कानूनी दांव भारी पड़ जाएगा और उनको सरकारी मेहमान बनना पड़ जाएगा और हुआ भी यही फर्जी आईडी से विवादित पोस्ट लंबे समय से की जा रही थी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी और आज आरोपी को जेल भेज दिया गया है।