enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनांचल में हाथियों का तांडव, चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर अनाज किया चट,फसल भी नष्ट.....

वनांचल में हाथियों का तांडव, चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर अनाज किया चट,फसल भी नष्ट.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व एरिया के अंदर कुसमी अंचल के जंगलों में डेरा जमाए हाथियों के झुंड ने फिर एक बार उत्पात मचाना शुरू कर दिया गया है।

जंगली हाथियों के झुंड ने लुरघुटी गांव में चार ग्रामीणों के आशियाने को निशाना बनाते हुए मकानों को ध्वस्त कर घर में रखा अनाज खा गए एवं घर में रखी दैनिक उपयोग की सामग्री और बर्तन नष्ट कर दिए। इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने गेहूं की खड़ी फसल को रौंद डाला।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक डोमार पाठ के जंगलों से निकल कर हाथियों का झुंड लुरघुटी नंबर-2 में पहुंच गया और मकान क्षतिग्रस्त करने लगे। जिसकी सूचना वन अमले को दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से विभाग ने मशाल आदि जलाकर हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ भगा दिया। किंतु सुबह 5 बजे फिर हाथियों का झुंड घूमकर लुरघुटी नंबर-1 में पहुंच गया,जहां दो घरों को फिर ध्वस्त कर दिया। चूंकि वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों के लुरघुटी पहुंचने की संभावना की सूचना पूर्व में ही दी गई थी। लिहाजा किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।

हाथियों ने कई घरों को रौंदा

हाथियों के झुंड ने गुडिड़ा पति रामसखा कुशवाहा 40 वर्ष निवासी लुरघटी नंबर 1 छोलहा टोला, जमुना पिता देवीदीन साकेत 38 वर्ष, शेषमणि पिता सुखसेन पनिका 50 वर्ष लुरघुटी नंबर-2, विजय पिता रामप्रसाद सिंह 48 वर्ष निवासी लुरघुटी नंबर-2 का खपरैल मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है और घर में रखा अनाज खा गए। वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पीड़ितों के छतिपूर्ति का प्रकरण तैयार कर रहा है।

Share:

Leave a Comment