enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *साइबर सेल की मदद से कुसमी पुलिस ने दो लड़कियो को किया दस्तयाव।*

*साइबर सेल की मदद से कुसमी पुलिस ने दो लड़कियो को किया दस्तयाव।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, एसडीओपी कुसमी के कुशल निर्देशन से थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने एसआई सहित टीम भेजकर चलाये जा रहे मुस्कान अभियान अंतर्गत कुसमी पुलिस ने दो लडकियो को दस्तयाव किया है।

थाना कुसमी से मिली जानकारी अनुसार पिछले कई माह पूर्व ग्राम कोतमा निवासी एक व्यक्ति ने थाना मे सूचना दी कि वह कोटमा का रहने बाला है। जिसकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है उसकी 15बर्षीय नाबालिग जो दिनांक 7फरवरी 2006 को पैदा हुई थी ,इसका रंग सावला है हाइट 4-5इंच है। वह कक्षा 5तक पढकर पढ़ाई छोड़ दी थी और घर में रहती थी। दिनांक 27/9/2021 को पिता घर पर था करीब 7:00 बजे रात लड़की खाना बना रही थी और नाबालिगं लडकी अपने पिता से बोली कि मैं रोड तरफ जा रही हूं आकर खाना बना देती हूं यह कह कर वह बाहर गई कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं आई तब पिता ने तलाश शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं चला अगले दिन अपने रिश्तेदार एवं आसपास गांव में भी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला लड़की लगभग 15 वर्ष की नाबालिग है जिससे पिता ने शंका जाहिर की कि बच्ची को कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया होगा और पिता ने कुसमी थाने मे पहुचकर रिपोर्ट दर्ज करा दिया, जिस पर थाना प्रभारी एस.पी.शुक्ला अपने पुलिश टीम के साथ साइबर सेल की मदद से लगातार कोशिश कर रह थे,लेकिन सफलता नही मिल रही थी,काफी मशक्कत के बाद आखिर साइबर सेल की मदद से 15वर्षीय नाबालिक लडकी का जैसे ही लोकेशन उज्जैन मे पता हुआ बिना देरी करते हुये नाबालिग को उज्जैन से दस्तयाव कर लिया गया और न्यायालय मझौली मे भेजकर नाबालिक का बयान कराकर उसके पिता को पुलिश ने उसे सौप दिया है।
इसी तरह रौहाल से लापता हुई 21 वर्षीय युवती को जो दिनांक 26 जून 2022 को घर में बिना बताए 4बजे भोर घर से लापता हो गई थी जिसकी शिकायत कुसमी मे दर्ज करायी गई थी जिसे कुसमी पुलिस ने सीधी से दस्तयाब कर लिया है।
इन कार्यवाहियो मे एसआई आर. बी .सिहं,एएस आई रजनीश सिहं,आसिफ खान ,अभिषेक मिश्रा,शिवराम वैश्य एवं साइवर सेल प्रभारी प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment