सीधी (ईन्यूज एमपी)-गर्मी का सीजन आते ही जंगल में आग की खबरें ज्यादा दिखाई देने लगी हैं। आग की वजह से वनस्पति पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं। ऐसे में जंगल विभाग प्रशासन सख्त और सजग तो है, लेकिन आम जनमानस की लापरवाही के चलते ऐसे कारनामे होते रहते हैं, जिसकी वजह से जंगल जलकर नष्ट हो जाता है। ग्राम सतनरा नवीन में उमेश कोल ने शराब के नशे में जंगल में आग लगा दी। इसकी वजह से पांच 5 हेक्टेयर का जंगल जलकर खाक हो गया तो वही छोटे जानवरों की भी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से पहले तो आग पर काबू पाया और उसके बाद उमेश को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वन कर्मीयों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों के साथ हमने आठ घंटे में आग पर काबू पाया।