सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के युवाओं को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में माह के एक दिन को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। सीधी जिले में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल ऑडोटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर 583 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से 7 करोड़ 51 लाख से अधिक का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया। कार्यक्रम में रीवा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसके माध्यम से उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि रोजगार का मतलब केवल नौकरी ही नहीं है इस बात पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि देने वाले बने इसी मंशा के साथ प्रत्येक माह एक दिन को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विधायक द्वारा जिले के युवाओं से अपील की गई है कि अपनी क्षमताओं को पहचाने तथा योजनाओं को समझते हुए उनका लाभ लें तथा स्वयं का उद्यम स्थापित करें। ऐसा करने से वह स्वयं तो सक्षम और आत्मनिर्भर होंगे साथ ही अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजन कर पायेंगें। विधायक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना तभी पूरा होगा जब देश के युवा आत्मनिर्भर होंगें। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से जो ऋण मिल रहा है उस राशि का सदुपयोग करें तथा पूरी मेहनत और लगन से अपना उद्यम स्थापित करें। विधायक ने कहा कि कई बार प्रारंभिक समय में कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है, पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ उनका मुकाबला करें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। विधायक ने कहा कि लिए गए ऋण की अदायगी निर्धारित समय पर करें जिससे अन्य युवाओं को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। विधायक द्वारा सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी गई है। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार प्रत्येक माह रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पहले रोजगार दिवस 12 जनवरी को 2861 हितग्राहियों को 13 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए थे। इसी प्रकार 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में 101 हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए रोजगार आवश्यक है। इसके माध्यम से ही वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करता है तभी समाज की उन्नति में प्रभावी योगदान कर सकता है। कलेक्टर ने कहा कि जिले का सीडी रेसियो अन्य जिलों की तुलना में कम है इसे बढ़ाने के प्रयास किए जायेंगे जिससे और अधिक लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने कहा कि यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने महिलाओं को स्व सहायता समूहों से जुड़ने तथा उनकी गतिविधियों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 20 हितग्राहियों को 13 लाख 50 हजार रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 123 हितग्राहियों को 15 लाख 70 हजार रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 242 हितग्राहियों को 3 करोड़ 78 लाख 10 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) के 20 हितग्राहियों को 42 लाख 10 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) के 21 हितग्राहियों को 21 लाख रूपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता के 101 हितग्राहियों को 10 लाख 10 हजार रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 34 हितग्राहियों को एक करोड़ 36 लाख 55 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 22 हितग्राहियों को एक करोड़ 34 लाख 82 हजार रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत ग्राम मोहनिया की वीना सिंह को स्वरोजगार हेतु मछली उत्पादन सिस्टम निर्माण के लिए 30 लाख रूपये अनुदान स्वीकृत पत्र, डढ़िया के मुन्नीलाल केवट को मत्स्य विक्रय के लिए थ्री व्हीलर विथ आइस बाक्स का अनुदान एक लाख 20 हजार रूपए तथा सहिनहा के रामखेलावन केवट एवं रतवार के बालकरण केवट को मत्स्य विक्रय हेतु मोटर साइकल विथ आइस बाक्स की अनुदान राशि 30-30 हजार रूपये प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर एस पाण्डेय, प्रबंधक श्रद्धा किनकर सहित जनप्रतिनिधि संबंधित विभागीय अधिकारी, बैंकर्स एवं हितग्राही उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.के. द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा किया गया।