सीधी(ईन्यूज एमपी)-दो दिवसीय राष्ट्रीय आह्वान पर श्रम संगठनों के आंदोलन पर आंगनबाड़ी यूनियन एटक सीधी वीथिका भवन में सिरकत कर हजारों आंगनबाड़ी यूनियन एटक को संबोधित करते हुए मप्र एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने सरकार पर देश के मेहमान कस वर्ग से विश्वासघात करने का आरोप लगाया ! कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा 2014 के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मेहनतकश वर्ग को आश्वासन देते हुए कहा था कि मेरी सरकार आने पर देश के ऐसे तमाम मेहनतकश वर्ग को सुविधाएं प्रदान करुंगा जो पिछली सरकारों ने नहीं किया है , किंतु मोदी सरकार के आने के बाद श्रमिकों से संबंधित 44 कानूनों में 40 कानून खत्म कर सिर्फ चार कानून वे है ,वही हाल देश के किसानों के साथ तीन कानून लागू कर देश के किसानो को कारपोरेट को सौंपने की साज़िश कर रहे थे ! प्रदेश आंगनबाड़ी यूनियन एटक की महासचिव विभा पांडेय ने कहा केंद्र सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर , माधयान भोजन कर्मियों के वेतनमान पर उपेक्षा कर उद्योग पतियों की सेवा कर रही हैं और ये छोटे छोटे कर्मचारी अपने परिवार का कम वेतन के वजह परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं ! भाकपा नेता कामरेड आनंद पांडेय ने कहा मोदी सरकार देश की आवाम को अडानी अंबानी का गुलाम वना कर गरीव वनाना चाहतीं हैं ! उक्त आंदोलन स्थल को जिलाध्यक्ष रानी द्विवेदी ,कुशम सिंह परिहार , अनीता सिंह ,डाली सिंह , ज्योत्स्ना सिंह , प्रियंका मिश्रा , संतोष वर्मा , सावित्री तिवारी ,मधू जयसवाल ,कमलेश पांडेय ,सुधा मिश्रा रजडिहा ,सम्रिता सिंह ,रेनू सिंह ,सुधा सिंह , सुनीता सिंह चुरहट , मुन्नी द्विवेदी ,शुसमा त्रिपाठी ,दया पांडेय , सुनीता केवट, अन्नू सिंह ,रमा तिवारी , पूनम सिंह , मीरा सिंह , अनीता जयसवाल , देवकली ,मंजू सिंह चौहान , एवं माधयान भोजन कर्मियों सहित हजारों कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थीं