सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज एक साथ करीब 20,000 घरों की खिचड़ी (गृहप्रवेश) पीएम मोदी द्वारा कराया गया। सभी ब्लॉकों को मिलाकर करीब 20,000 परिवारों को आज नए घर की सौगात मिली है। सभी जनपदों में जनपद मुख्यालयों पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के अटल आडिटोरियम हाल में आयोजित गृहप्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीधी विधायक केदारनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रुप से छतरपुर से शामिल हुए साथ ही दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली उपस्थित हुए। पीएम मोदी द्वारा मध्यप्रदेश मे गृह प्रवेशम कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के सवा पांच लाख परिवारों को उनके मकान में गृह प्रवेश कराया गया, सीधी जिले के 20 हजार लोग भी इस योजना से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के सही क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। मंचीय कार्यक्रम के उपरांत सीधी विधायक द्वारा जमोड़ी पहुंच कर कई नवीन आवासों का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीधी की अध्यक्ष शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार, कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे व जनपद सीधी सीइओ राजीव मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।