सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज 29 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा प्रदेश के 5 लाख 21 हजार आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम हो रहा है। सीधी जिले में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले की पांचों विकास खंडों से कुल 20802 पूर्ण हुए आवासों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक गरीब को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2024 के अंत तक हर गरीब के पास स्वयं का पक्का मकान होगा। आज हर गांव में लोग उत्साह के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने सपनों के घर को बनाने में जुटे हैं। ऐसे लोग जिनके आवास सूची में नाम नहीं था, सर्वे कर वंचित लोगों के नाम आवास प्लस की सूची में जोड़े गए हैं, उन्हें भी क्रमबद्ध तरीके से योजना से लाभान्वित करने का काम प्रारम्भ हो गया है। 29 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों द्वारा प्रदेश के 5 लाख 21 हजार आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें सीधी जिले के कुशमी विकास खंड से 3084, मझौली से 2638, रामपुर नैकिन के 3521, सीधी के 7804 एवं सिहावल के 3755 पूर्ण हुए आवासों में गृह प्रवेश कराया जाएगा इस तरह सीधी जिले से टोटल 20802 लोगों का गृह प्रवेश वर्चुअल तरीके से कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सीधी जिले के हितग्राहियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त किया है तथा 29 मार्च को आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया है।