सीधी (ईन्यूज एमपी)-संजय टाइगर रिजर्व के पोडी रेंज अंतर्गत रेंजर कविता रावत के द्वारा समस्त वनपालो एव वनरक्षको को निर्देशित किया गया है प्रत्येक गांवो मे मुनादी कराया जाय लोगो से अपील किया जाय कि महुआ पेडो के नीचे विलकुल ही आग न लगाये पत्तो को हटाकर उसका फूल बिने उन्होने मीडिया के माध्यम से भी लोगो से आग नही लगाने की अपील की है।साथ ही अपने शब्दो मे जानकारी देकर बताया है कि ग्रीष्म ऋतु का आगाज हो चुका है, पतझड़ शुरू हो चुके हैं, वनों से लाख चिरौन्जी जी आवला बहेरा हर्रा एवं तमाम जड़ी बूटियां जो हमारे दैनिक जीवन के लिए आवश्यक है, निकलना शुरू हो गया हैं ।आम जनता की जिंदगी का सही आनंद तो वन पर निर्भर करता है। घर बनाना है तो इमारती लकड़ी चाहिए निरोगी काया के लिए जड़ी-बूटी चाहिए न जाने कितनी बेशकीमती जीवनदायिनी वस्तुएं वन से प्राप्त होते हैं ।वन की सुंदरता तो देखिये चिड़ियों की चहचहाहट कोयल की प्यारी बोली मोर की सुंदर आवाज जानवरों की धमाचौकड़ी यह सब नजारा हमको केवल वन में ही देखने को मिलता है। इतना आनंद उमंग में हम क्रुर क्यों बन जाते हैं ।वन से पानी वन से आक्सीजन मिलता है थोड़ी सी लाभ के लिए हम वन को एक मिनट में खाक कर देते हैं और सारा आनंद केवल और केवल कोतुहल में बदल जाता है। सभी विषयो पर प्रकाश डालते हुये उन्होने क्षेत्रीय लोगो अपील है कि हम वनों को आग से बचाएं ,महुआ पेड के नीचे बिलकुल आग न लगाये जिससे वन संपदा को बचाया जा सके वनो की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। समस्त वनरक्षक एवं वनपालो को मुनादी कराने के लिये निर्देशित किया गया है एवं फायर वाचर टीम के द्वारा जंगलो निगरानी रखी जा रही है।क्षेत्र के लगभग सभी गांव में मुनादी हो चुकी है *रेंजर पोडी* *कविता रावत*