पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली का 6 वर्षों से परीक्षा केंद्र संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी निर्धारित किया गया है जिस कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सीधी परीक्षा देने जाने में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर एक तरफ जहां छात्र छात्राओं ने 23 फरवरी को महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा केंद्र मझौली में स्थापित किए जाने की मांग किए थे साथ ही ज्ञापन पर विचार न किए जाने पर 28 फरबरी को महाविद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन भी किया गया था तत्संबध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके वर्मा द्वारा कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को दो बार पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए अनुशंसा भी की गई थी कि मझौली महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाना छात्र हित में उचित होगा लेकिन उस पर समाधान ना होने के कारण 27 मार्च को अल्प प्रवास पर मझौली आए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह से अध्ययनरत छात्र छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल भाजपा मंडल मझौली के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी, साथ ही स्थानीय अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मझौली महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र संचालित किए जाने को लेकर मांग की गई जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री सिंह व क्षेत्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा मौके पर ही मोबाइल के माध्यम से कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से चर्चा की गई एवं मांग की गई कि किसी भी स्थिति में मझौली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मझौली में ही परीक्षा कराना सुनिश्चित किया जाए जिस पहल को जायज व प्रभावी मानते हुए कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एवं प्राचार्य संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के द्वारा प्राचार्य महाविद्यालय मझौली को निर्देशित किया गया कि जिस भवन में परीक्षा आयोजित की जानी है उसका निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें जिनके निर्देशानुसार प्राचार्य, परीक्षा प्रभारी एवं सम्मानीय नागरिक, जनप्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मझौली जिला सीधी का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि परीक्षा संपन्न कराए जाने संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं राज्यसभा सांसद व क्षेत्रिय विधायक एवं प्राचार्य महाविद्यालय के सतत प्रयासों के बदौलत संभावना जताई जा रही है कि अब मझौली महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को मझौली में ही परीक्षा देने की सुविधा हो सकती है सीधी जाने की समस्या नहीं रहेगी। निरीक्षण टीम में प्राचार्य डॉ आरके वर्मा, प्रवीण तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल मझौली, लवकेश सिंह गहरवार जिला मंत्री भाजपा सीधी, राजेश सिंह उपाध्यक्ष भाजपा मंडल मझौली, अजय सिंह छोटू जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, मनोज कुमार सिंह पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं स्थानीय अभिभावक, सुरेंद्र सिंह शिक्षक खमचौरा संदीप कुमार सहायक ग्रेड 3, मनीष कुमार सोनी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि।