enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रीय संगोष्ठी में सीधी विधायक ने दिया शास्त्रों के अध्ययन का ज्ञान......

राष्ट्रीय संगोष्ठी में सीधी विधायक ने दिया शास्त्रों के अध्ययन का ज्ञान......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज दिनांक को कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में राष्ट्रीय संगोष्ठी रिसर्च मेथडोलॉजी-विभिन्न आयाम आयोजित की गई जिसमें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए कहा गया कि वर्तमान में हमें अपने शास्त्रों वेदों और पुराणों के अध्ययन की आवश्यकता है विज्ञान और शास्त्र वेद पुराण एक दूजे के पूरक हैं पहले के समय में देव और असर अपने-अपने रूचि के अनुसार उनका उपयोग करते थे विज्ञान को अगर गहनता से जुड़ा जाए तो शास्त्रों में अवश्य मिलेगा और इसके कई सारे उदाहरण हैं प्राचीन समय में कई ऐसे ऋषि हुए हैं जो वर्तमान विज्ञान से भी आगे रहे हैं सीधी विधायक ने संगोष्ठी में छात्रों को बताया कि बिना शास्त्रों के अध्ययन के ही विज्ञान और आध्यात्म की तुलना की जाती है जो उचित नहीं है शास्त्रों में विज्ञान के हर अंग हर विभाग की जानकारी है बस उसे खोजने की जरूरत है।

आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य छात्र-छात्राएं व प्रबुद्ध वर्ग मौजूद रहे हैं।

Share:

Leave a Comment