पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया अन्तर्गत कुशमी अंचल के हाथी प्रभावित गांवों में संजय टाइगर रिजर्व सीधी के तत्वावधान में जंगली हाथियों से बचाव के लिए तीन दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के लिए विभाग द्वारा (सेज फाउंडेशन कोलकाता) इस्ट्रीप एंड ग्रीन अर्थ फाउण्डेशन कोलकाता की संस्था से अनगन विश्वास की टीम बुलाई गई है। टीम के द्वारा अभियान चलाकर हाथियों के ताण्डव से सुरक्षा व बचाव के उपाय मौखिक एवं स्क्रीन के माध्यम से बताए जा रहे हैं। जिसमें पटेहटा, हैकी, खैरी, कोटा, लुरघुटी, कुन्दौर गांव के ग्रामीणों को एकत्रित कर टीम के मुखिया अनगन विश्वास द्वारा बताया गया कि हाथियों से प्रभावित जंगलों में प्रवेश ना करें एवं हाथियों के झुंड की गांव तरफ आने की सूचना पर गांव में एक जगह एकत्रित हो जाएं तथा मशाल जला लें जिसके प्रकाश से हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश नहीं करेगा। विश्वास ने बताया कि हाथियों के गांव के नजदीक आने पर उन्हें पत्थर आदि ना मारें अन्यथा हाथी गुस्से में आ जाते हैं। बताया गया कि तीन दिनों तक लगातार यह जागरूकता अभियान हाथी प्रभावित विभिन्न गांवों में चलाया जाएगा। विदित हो कि बीते चार वर्षों से संजय टाइगर रिजर्व एरिया अन्तर्गत निवास करने वाले तकरीबन आधा सैकड़ा गांव के लोगों की रातें हाथियों के दहशत के साए में गुजर रहीं हैं। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों के द्वारा जंगल में आग से बचाने की अपील की गई। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वनों को आग से बचाने में विभाग का सहयोग करें। वर्तमान में महुआ फूल का सीजन शुरू हो गया है। इसलिए पेड़ों के बीच झडे हुए पत्तों को झाड़ू से साफ करें, आग ना लगाएं साथ ही कहीं भी जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल विभाग को सूचना दें। इस दौरान संजीव रंजन परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास बफर, कबिता रावत कोर एरिया पोड़ी, गणेश प्रजापति वनपाल, श्री निवास सेन, वन रक्षक संदीप सोनी, विजय पनिका, देव कुमार पनिका, राजबहोर पटेल, रामलल्लू सिंह, भास्कर शुक्ला, सहित वन सुरक्षा श्रमिक एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।