enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *शहीद दिवस के मौके पर भुईमाड़ मे शहीदों को याद करते हुए चलाया गया स्वच्छता अभियान*

*शहीद दिवस के मौके पर भुईमाड़ मे शहीदों को याद करते हुए चलाया गया स्वच्छता अभियान*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ मे शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रदांजलि देते हुए शहीदों के तस्वीरों पर पुष्प गुच्छ चढाते हुए उन्हें याद किया गया, इस मौके पर भुईमाड़ मे सफाई अभियान चलाया, संबोधन के दौरान कहा गया कि भारत को आजादी दिलाने के लिए देश के वीर सपूतों ने कई बलिदान दिए, कई तरह की यातनाएं सही। उन्ही बलिदानों में से सबसे महान बलिदान शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का माना जाता है। ये बलिदान हम कभी नहीं भूलते सकते हैं। जिस आजाद भारत में आज हम सुकून की सांस ले रहे हैं, उसकी आजादी के लिए वे हंसते हुए और आजादी के गीत गाते हुए फांसी पर झूल गए थे। हमें भी अपना जीवन देश पर न्यौछावर करना पड़े तो किंचित भी भयभीत नही होना है।, इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव, भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुशमी के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैस,राजेंद्र साहू (राजा), शिवचरण सिंह, हरी पनिका, नन्दलाल साकेत शिक्षक, परमानंद वैस, अशीष साहू के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे,

Share:

Leave a Comment