सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा आज सीधी विधानसभा सहित जिले के हजारों लोगों के साथ सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी गई। ज्ञात हो कि विधायक श्री शुक्ल द्वारा आज 23 मार्च को आमजन हेतु द कश्मीर फाइल्स दिखाने पूरा सिनेमाघर ही बुक किया गया था। आज यह पहला अवसर था कि उनके नेतृत्व में आई हजारों भीड़ से सिनेमाघर हाउसफुल रहा। जहां एक ओर भारत माता के गगनभेदी नारे लगे वही फिल्म को फ्री में दिखाने के लिए लोगों ने विधायक जी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि फिल्म में सच को उजागर किया गया है जो देश के लोग नही जानते थे अब वह भी जानेंगे, यह हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कश्मीर से धारा 370 हटा कर अब उन परिस्थितियों को बदल चुके हैं जो पूर्व में थी। विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार का जो काला सच कई सालों से देशवासियों से छुपाया गया था अब वह द कश्मीर फाइल्स के जरिए बाहर आ गया है इस फिल्म ने देश में राष्ट्रवादी माहौल तैयार कर दिया है। उधर पंडित श्री केदारनाथ शुक्ल जी ने कहा कि फिल्म को दिखाने के लिए सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया था वही उनकी इच्छा थी कि वे जिले के लोगों को भी फिल्म फ्री में दिखाएं इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के मन में राष्ट्रीयता की भावना पैदा होगी आज फिल्म देखने आम जन के साथ विद्यालय के शिक्षक छात्र वरिष्ठ नागरिक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व्यापारी किसान मजदूर सभी लोग विधायक जी के साथ तिलक टॉकीज पहुंचकर फिल्म देखें इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार, अधिवक्ता शत्रुघ्न तिवारी, मुनींद्र द्विवेदी, राम नरेश मिश्रा, मुन्ना तिवारी, महेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, संजय सिंह चौहान, सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश गुप्ता, संतोष पांडेय, रामस्वरूप मिश्रा, उमाशंकर यादव, सुखचंद्र द्विवेदी, पूनम सोनी, मनीला सिंह, किरण सिंह, उमा तिवारी, दिनेश गुप्ता, राम प्रसाद साहू, राहुल वर्मा, मयंक बत्रा, श्रीमती शांति कोल, मुनिराज विश्वकर्मा, हीरालाल कोरी, सत्यनारायण गुप्ता दुल्ली सेठ, मनोज भुजवा, शिव कुमार द्विवेदी दीपू, श्रीकांत पांडेय, संजय शुक्ला, महेंद्र तिवारी, पंकज पांडेय, अम्बुज सिंह चौहान, अंबुज मिश्रा, सूरज गुप्ता, जितेंद्र पांडेय, सुशील अग्रवानी, बालेन्द्र कुशवाहा, विनय गुप्ता, लवकुश अवधिया, राहुल कुशवाहा, जेपी जयसवाल, लल्लू भुजवा, राजभान यादव, अरुण भुर्तिया, शेष साहू सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।