enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *परीक्षा केंद्र बनाने मझौली महाविद्यालय प्राचार्य ने कुलसचिव को लिखा पत्र*

*परीक्षा केंद्र बनाने मझौली महाविद्यालय प्राचार्य ने कुलसचिव को लिखा पत्र*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत इकलौता शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में वर्ष 2016 से परीक्षा केंद्र बंद कर दिया गया है। जिस कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ष संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में जाना पड़ता है। परीक्षा केंद्र पुनः संचालित हो जिसको लेकर ना तो तत्कालीन कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रयास किया गया और ना ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ही इस विषय में ठोस प्रयास किए गए। जिनके नाकामी का नतीजा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ता है। जिन्हें सीधी में परीक्षा देने के समय कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। छात्र-छात्राओं द्वारा बराबर महाविद्यालय के प्राचार्य को भी मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराते रहे हैं कि सीधी के बजाय परीक्षा केंद्र मझौली में स्थापित हो जो छात्र हित में होगा। लेकिन उनकी समस्याओं पर ना तो विचार किया गया और ना ही समाधान के लिए प्रयास किया गया। जबकि 2016 में कई महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया था। जिसको लेकर वहां के कालेज प्रबंधन एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रयास से 1 या 2 वर्ष बाद ही परीक्षा केंद्र पुनः संचालित हो गए हैं।
नवागत संवेदनशील प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा के आने पर छात्र-छात्राओं द्वारा उनसे भी अपनी समस्या बताते हुए परीक्षा केंद्र महाविद्यालय मझौली में संचालित कराने की मांग की है। जिसको लेकर 23 फरवरी 2022 को प्राचार्य महाविद्यालय मझौली के नाम छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें सीधी परीक्षा देने जाने में कई समस्याओं का उल्लेख किया गया और आगाह भी किया गया कि अगर ज्ञापन पत्र पर विचार नहीं किया जाता है तो 28 फरवरी 2022 को महाविद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा। उस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा 24 फरवरी 2022 को कार्यालय पत्र क्रमांक 103 के तहत कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नाम पत्र जारी किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि महाविद्यालय मझौली में कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित हैं। जिनमें वर्तमान सत्र में 966 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं वर्ष 2016 से परीक्षा केंद्र बंद है यहां के विद्यार्थियों को 60 किलोमीटर दूर सीधी में परीक्षा देने जाना पड़ता है। जबकि अधिकांश विद्यार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं गरीब परिवार से हैं जिन्हें शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक तौर पर सीधी परीक्षा देने जाने में परेशानी झेलना पड़ता है साथ ही उल्लेख किया गया है कि व्यापक छात्र हित को देखते हुए महाविद्यालय मझौली में विश्वविद्यालयीन परीक्षा का परीक्षा केंद्र इसी सत्र से बनाया जाना छात्र हित में होगा और विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्र को लेकर मांग भी उचित है इसलिए इसी सत्र से परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आदेश प्रदान करने की मांग पत्र में की गई है।
दूसरा पत्र भी हुआ जारी-- इसी आशय का दूसरा पत्र कार्यालय प्राचार्य कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली के द्वारा कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नाम 11 मार्च 2022 को जारी किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि छात्रों के द्वारा परीक्षा केंद्र को लेकर दिए गए ज्ञापन एवं 28 फरवरी को तालाबंदी कर आंदोलन करने संबंधी जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है अब महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन परीक्षा केंद्र स्वीकृत होने के संबंध में अवगत होना चाहता है इसलिए पत्र जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उपरोक्त लोगों को सूचित किया जा सके। महाविद्यालय के प्राचार्य का परीक्षा केंद्र को लेकर ऐसा प्रयास प्रशंसनीय है जिसको लेकर क्षेत्र महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में परीक्षा केंद्र स्वीकृति होने को लेकर एक उम्मीद जगी है अब देखना है कि कब तक में इसका नतीजा सामने आएगा।

Share:

Leave a Comment