सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी के जिला चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं कुसमी के खंड चिकित्साधिकारी डा.आर बी सिहं के निर्देश पर बीपीएम अरविंद द्विवेदी ने मीडियो को जानकारी देकर बताया है। कि कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 6 टीकाकरण केंद्रों में 12 से 14 वर्ष की किशोरो को कोविड का वैक्सीनेशन 23 मार्च दिन बुधवार से शुरू किया जा रहा है।कुसमी विकासखंड में लगभग 10000 बालक एवं बालिकाओं को टीकाकृत किया जाएगा जिसके संवंध मे कुसमी मे बीपीएम ने स्टाप की विशेष वैठक आयोजित करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।केन्द्र के साथ साथ हाई स्कूल विद्यालय में भी यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23मार्च कुसमी के सर्वप्रथम के 6 केन्द्रो जिसमे कुसमी, टमसार ,पोंडी ,जूरी ,भुइमाड़, भदौरा के हाई विद्यालय में वैक्शीनेशन आयोजित होंगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।कुसमी मे पदस्त स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डा. आर बी सिहं द्वारा समस्त अभिभावकों को सूचित करते हुये अपील की गई है किशोरो को इन केंद्र में भेजकर उनका वैक्शीनेशन जरूर करवाये।