सीधी(ईन्यूज एमपी)- बीती शाम शहर के लालता चौक में स्थित दुकानों में अचानक आग लगने से अफरातफरी का आलम मच गई और मोबाइल की एक दुकान से शुरू हुई यह आग चार चार दुकानों को खाक में बदल गई जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिस पर कुछ देर उपरांत प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। आग के भीषण स्वरूप को देखते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान एवं एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी अंजूलता पटले भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। लालता चौक में लगी आग ने देखते देखते इतना रौद्र रूप धारण कर लिया कि उसने कांप्लेक्स में बनी कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे दूर सेही दिखाई देने लगीं। आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सीधी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के साथ-साथ जेपी निगरी, नगर परिषद मझौली, चुरहट एवं रीवा जिले के मऊगंज से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और सभी जगहों से आए फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास के बाद तकरीबन 2 घंटे के उपरांत तकरीबन 9:30 बजे इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण आगजनी की घटना में इस कांपलेक्स में स्थित विजय मोबाइल की दो दुकानें, मुस्ताक साइकिल की एक दुकान तथा मकान मालिक की एक रेडीमेड कपड़े की कुल 4 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।