enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,दो वाहनों समेत लाखों का नशीला पदार्थ जप्त........

नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,दो वाहनों समेत लाखों का नशीला पदार्थ जप्त........

सीधी (ईन्यूज एमपी)- नवागत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा- अवैध नशे के तस्करों के विरुद्ध 03 कार्रवाई की गई है जिसमें दो मामलों में 6 किलो 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा एक अन्य मामले में 47 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए 04 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

*मामला विवरण*
*1.* थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आई टी आई कॉलेज सीधी के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु खड़ा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया । थाना कोतवाली की विशेष टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान आईटीआई कॉलेज के पास पहुंच कर देखा तो कालेज के हैंड पंप के पास मुखबिर के बताए अनुसार यामहा कंपनी की FZ S मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति खड़ा हुआ था जो पुलिस को आता हुआ देखकर भागने का प्रयास किया किंतु चारों तरफ से पुलिस से घिरे होने के कारण उसका प्रयास असफल रहा। कोतवाली पुलिस ने जब उक्त संदिग्ध को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसको तौलने पर कुल 4 किलो 550 ग्राम कुल कीमती 46000/ रुपए पाया गया। आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पुष्पेंद्र जैसवाल पिता देवराज जैसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कतरबार थाना मझौली जिला सीधी का रहने वाला बताया। तत्पश्चात उक्त आरोपी के पास प्राप्त हुए मादक पदार्थ गांजा एवम परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया । आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस की धारा 20(B) के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
*विदित हो कि उक्त आरोपी अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सदस्य है जिसके विरुद्ध जनकपुर छत्तीसगढ़ में भी गांजा तस्करी करने के कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में भी मामला पंजीबद्ध है।* आरोपी पुष्पेंद्र जैसवाल से उसके अन्य साथियों एवम सरगना के बारे मे जानकारी प्राप्त करने हेतु कोतवाली पुलिस की पूछताछ जारी है।

*2.*
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो शंकरपुर भदौरा का रहने वाला है , मडरिया में दद्दी जैसवाल के दुकान के सामने पीपल के पेड़ के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु खड़ा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया । थाना कोतवाली की विशेष टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची तो व्यक्ति काले रंग की पॉलीथिन में कुछ लिए हुए खड़ा था जो पुलिस को आता हुआ देखकर भागने लगा किन्तु कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया । कोतवाली पुलिस ने जब उक्त संदिग्ध को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसको तौलने पर कुल 2 किलो 100 ग्राम कुल कीमती 21000/ रुपए पाया गया। आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश गुप्ता पिता रामचंद्र गुप्ता निवासी शंकरपुर भदौरा थाना मझौली सीधी का रहने वाला बताया। तत्पश्चात उक्त आरोपी के पास प्राप्त हुए मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया । आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस की धारा 20(B) के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ जारी है।

*3.* आज दिनांक 17.03.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति महिंद्रा की थार जीप से अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु लेकर जा रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया । थाना कोतवाली की विशेष टीम ने मुखबिर द्वारा बताए अनुसार मडरिया बायपास में एक संदिग्ध महिंद्रा थार जीप को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमे अलग अलग ब्रांड की कुल 47 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती 36860/ रुपए प्राप्त हुई । उसके पश्चात उक्त शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त वाहन जीप को विधिवत जप्त किया गया एवम जीप में बैठे दोनों लोगो से उनका नाम एवं पता बताने हेतु कहा गया जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू सिंह पिता बद्री सिंह निवासी सिसोलर हमीरपुर सीधी तथा दूसरे ने अपना नाम शत्रुघ्न सिंह पिता भाई लाल सिंह निवासी गाड़ा बबन सिंह थाना कोतवाली सीधी का रहने वाला बताया । तत्पश्चात दोनो आरोपियों को थाना लाया गया एवम आबकारी ऐक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त समस्त का कार्रवाइयों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी , उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा बृजेंद्र सिंह , प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर, राजकुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक चालक अशोक बहरोलिया ,आरक्षक आजाद खान, रोहित पटेल, प्रभात सिंह चंदेल, आलोक त्रिपाठी, रामबली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment