सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक,एवं एसडीओपी कुसमी के निर्देश पर होली त्योहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सख्ती रहेगी और गश्त बढ़ेगी।थाना प्रभारी कुसमी एसपी शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुये जानकारी देकर बताया। कि कुसमी क्षेत्र मे ,अवैध रूप से चंदा बसूलने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। ऐसी किसी भी प्रकार से मूर्ति, झांकी का निमार्ण न करे जिससे किसी की भावनाएं आहत हों,सूचना मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। जो लोग कानून व्यवस्था और शांति को भंग करने का प्रयास करेगें उसे चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। ,शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं,शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।,महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा,यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे,होटल और ढ़ाबा को लगातार चैक किया जायेगा होटल-ढ़ाबा में बैठाकर शराब पिलाने एवं विक्रय करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।,मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाले वालों की बाइक तुरंत जब्त की जाकर कार्यवाही की जायेगी। एवं मोटरसाइकिल में तीन सवारी बैठाने पर प्रतिबंध रहेगा। ,त्योहार पर कुछ शरारती, आपराधिक तत्व या शराबियों द्वारा रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने की कोशिश की जाती है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। ,किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके अलावा नशे के कारोबार की भी सूचना दें। होली पर इस प्रकार की हरकत न करें अन्यथा आपके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई शराब पीकर वाहन न चलाएं। होली खेलने के लिए किसी के साथ जबरदस्ती न करें। राहगीरों पर गुलाल या पानी फेंककर तंग न करें। किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें।