enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - सहकारी बैंक घोटाले की कलेक्टर ने खोली दूसरी परत , एक को किया टर्मिनेट और दर्जनों ....

सीधी - सहकारी बैंक घोटाले की कलेक्टर ने खोली दूसरी परत , एक को किया टर्मिनेट और दर्जनों ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और भ्रष्टाचार यानी इन दोनों का चोली दामन का सम्बंध है , आए दिन सहकारी बैंक के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं जहां भारी भरकम राशि हजम कर ली जाती है या फिर नियम विरुद्ध तरीके से राशि आहरित कर बैंक में पलीता लगाया जा रहा है । इसी तरह के एक मामले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा फर्जी तरीके से ऋण वितरण करने के आरोप में बीपी सिंगरौल उपयंत्री फील्ड कक्ष प्रधान कार्यालय सीधी को पद से पदच्युत कर दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.पी. सिगरौल उपयंत्री फील्ड कक्ष प्रधान कार्यालय सीधी को बैंक द्वारा आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई थी जिसमें उपयंत्री बी.पी. सिंगरौल को आवास ऋण वितरण मामलों में दोषी पाया गया हैं। श्री बी.पी.सिंगरौल उपयंत्री पर आरोप है कि श्री सिंगरौल उपयंत्री द्वारा शाखा बैढ़न के तीन हितग्राहियों को बिना मकान बनाये आवास ऋण के समस्त किस्तो का भुगतान कराया गया है ।

हितग्राहियों द्वारा मकान न बनाये जाने के बावजूद श्री सिंगरौल उपयंत्री द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र बनाया जाकर आवास ऋणों के किश्तो का भुगतान कराया गया है। जबकि स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाना चाहिये। किन्तु श्री सिंगरौल द्वारा अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बर्ती जाकर बिना स्थल का निरीक्षण किये ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इस प्रकार श्री सिंगरौल द्वारा किया गया कृत्य बैंक कर्मचारी सेवानियम के तहत प्रमुख कदाचरण की श्रेणी में पाया गया है। अलवत्ता दिनांक 24.01.2022 को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई में उपस्थित होने हेतु बैंक द्वारा सूचना तामील कराया गया था किन्तु श्री सिंगरौल उपयंत्री व्यक्तिगत सुनवाई में भी उपस्थित नहीं हुये। जिससे स्पष्ट होता है कि श्री सिंगरौल उपयंत्री द्वारा जानबूझकर बैंक आदेश की अवहेलना की जाकर बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचायी गयी है।

आरोप पत्र में प्रस्तावित दण्ड" सेवा से पदच्युत करने का है। विस्तृत विचार विमर्श विभागीय जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन पर गहन परीक्षण उपरांत बैंक प्रशासक की बैठक में आरोप पत्र में प्रस्तावित दण्ड सेवा से पदच्युत जारी करने हेतु बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अधिकृत किये जाने तथा बैंक को हुई क्षति 16 लाख की वसूली श्री सिंगरौल के स्वत्वों से किये जाने का सर्वसम्मित से निर्णय लिया गया है।

अतः बैंक प्रशासक मुजीबुर्रहमान खान द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बी. पी. सिंगरौल उपयंत्री फील्ड कक्ष प्रधान कार्यालय सीधी को आदेश दिनांक से सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। और श्री सिंगरौल अपना समस्त प्रभार कृष्ण प्रताप सिंह लिपिक फील्ड कक्ष प्रधान कार्यालय सीधी को सौंपेगें ।

Share:

Leave a Comment