सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, लोग स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम मिश्रगवा उपस्वास्थ्य केंद्र गाड़ा में सामने आया है। यहां टीकाकरण के बाद खून बहने से एक बच्चे की मौत हो गई। गाड़ा में रहने वाले दिनेश कोल के 1 वर्षीय बेटे कार्तिक को सामान्य टीकाकरण के तहत मंगलवार को टीका लगाया गया था। इसके बाद टीका लगाने वाले स्थान में खून बहने लगा। जब इस पर स्टाफ को बताया तो उन्होंने कुद देर में बंद होने का आश्वासन दिया। पूरी रात खून बहना बंद नहीं हुआ। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व एएनएम से भी बात की। किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात है वह सुबह तक में ठीक हो जाएगा, लेकिन सुबह बच्चे की तबीयत और बिगड़ती चली गई। बच्चे को आज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बच्चे के बाबा सुखलाल कोल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन तिवारी, एएन एम गीता गौतम, आशा कार्यकर्ता प्रतिमा तिवारी पर गंभीर और लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बच्चे का शव हाथों में लेकर अस्पताल के गेट के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद बच्चे का शव के गेट पर रखकर कार्रवाई की मांग की। परिजन कार्रवाई की मांग में अड़े हुए हैं।