सीधी(ईन्यूज एमपी)- देश- प्रदेश सहित सीधी जिले में व्याप्त मेडिकल नशा ने वर्तमान युवा पीढ़ी को अपनी जद में लेकर उन्हें नष्ट कर रहा है जिसे लेकर अब जनप्रतिनिधियों में जागरूकता देखने को मिल रही है अभी हल ही में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा सदन में इस बात को रखकर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया है | गौरतलब है कि वर्तमान कोरेक्स और अन्य नशे ने युवा पीढ़ी को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है, राज्यसभा सांसद के गृह जिले में कोरेक्स की भरमार है जगह-जगह कोरेक्स धड़ल्ले से कोरेक्स के साथ साथ अन्य मेडिकल नशे की भरमार है, और आए दिन नशे की हालत में कई तरह के अपराध भी घटित होते है,जिसका हालिया उदाहरण कमर्जी में घटित घटना है जिसमे दो युवको को सरे राह बेरहमी के साथ पीटा जा रहा था| राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा आज सदन के माध्यम से सरकार से COREX एवं IODEX की बिक्री पर प्रतिबंध अथवा इनके नियमितीकरण करने के लिए आग्रह किया गया। राज्य सभा सांसद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई हैं और आज की युवा पीढ़ी corex (खांसी की दवा) एवं iodex को ब्रेड पर लगाकर उसके नशे का सेवन कर रहे हैं | आज राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भी इस मुद्दे की सराहना करते हुए मा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से अपडेट माँगा है |