enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 19 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस के नृतत्व में भदौरा में हुआ 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन(एस डी ओ पी,एवम कामर्सियल इंस्पेक्टर ने लिया ज्ञापन)

19 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस के नृतत्व में भदौरा में हुआ 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन(एस डी ओ पी,एवम कामर्सियल इंस्पेक्टर ने लिया ज्ञापन)

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मझौली-कुसमी क्षेत्र में व्यापत समस्याओं एवं विभिन्न मांगों को लेकर भदौरा रेल्वे स्टेशन के समीप धौहनी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवम आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह(डालापीपर),जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि श्यामबती सिंह,सेवानिवृत्त पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह,युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव संदीप द्विवेदी, कांग्रेस नेता अजीत सिंह(सोनवर्षा)राजेन्द्र त्रिपाठी,अजीत सिंह (छुहिया)कुसमी कांग्रेस महामंत्री आनन्द सिंह (ददुआ),प्रवक्ता श्रीकांत शुक्ला,विजयपाल पाठक,रोशनलाल गुप्ता,सरपंच रमेश कोल ,धर्मदास शुक्ला, मनधारी जायसवाल, इंद्रपाल शुक्ला, सूरत गोस्वामी,बाल्मीक मिश्रा,मदन सिंह ,महेन्द्र जायसवाल, रामनरेश प्रजापति ,सत्यभान कुशवाहा आदि की उपस्तिथी में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया उक्त धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह उइके ने कहा कि जिस धरना प्रदर्शन का आयोजन आज किया गया है कई बार भदौरा स्टेशन की समस्याओं को लेकर पूर्व में भी मांग भी की गई लेकिन रेलवे प्रशासन एवम ब्लॉक प्रशासन द्वारा मांग पूरा करने का आश्वाशन ही दिया जाता रहा और धोखा दिया जाता रहा भदौरा रेलवे लाइन में कई एक्सप्रेस एवम पैसेंजर आम जन की सुविधा के लिए चलती है कटनी और चोपन के बीच सबसे ज्यादा राजस्व आय भी भदौरा स्टेशन से ही दिया जाता है लेकिन यहां के लोगों को व्यापार के लिये हो या उपचार के लिए लोगों को परेशानी झेलते हुए मड़वास स्टेशन जाना पड़ता है जिले का सबसे नजदीकी स्टेशन भदौरा स्टेशन है रेलवे द्वारा चाहे बी क्लास या सी क्लास का स्टेशन बनाना हो बनाया जाय नही 10 दिन बाद घेराव किया जाएगा यह मांग पूरे कुसमी मझौली वासियों की आमजन की आवाज है उन्होंहे कहा कि जब मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार थी इंद्रजीत पटेल जी और अजय सिंह जी मंत्री थे तब हर 5 साल में गरिबो का बी पी एल में नाम जोड़ा जाता था लेकिन 2003 के बाद गरीबों का नाम बी पी एल में नही जोड़ा जा रहा है कांग्रेस के शासनकाल के बाद आज तक किसी गरीब का नाम बी पी एल मे नही जोड़ा गया भा ज पा सरकार झूठी घोषणा के अलावा कुछ भी नही कर रही आप सभी लोग अभी से पूरे तन मन से अपने मकसद में सफल हों मांगे पूरी हो तैयार रहें कांग्रेस ने 15 महीनों मे कर्जमाफी करने का काम किया है देश की 75 प्रतिशत आबादी किसानों और मजदूरों की है जब तक किसानों,मजदूरों की मदद नही किया जाएगा तब तक किसान मजदूर आगे नहीं बढ़ेगा किसान भाइयों के लिए जिस तरह यूरिया,डी ए पी ,तेल ,साबुन, का रेट बढ़ाया जाता है अगर इसी तरह किसानों के अन्न का सही रेट कर दिया जाय तो किसानों को हाँथ फैलाने की जरूरत नही होगी भाजपा की सरकार में आप परेशान रहो, गरीब रहो ,आने वाली पूंजी को 5 किलो अनाज देकर बर्बाद करने का काम किया जा रहा है गरीब 5 किलो अनाज के लिए उचित मूल्य दुकान का 4 दिनों तक चक्कर काटते रहें खाद्यान मिलता रहे लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छी शिक्षा की भी व्यवस्था कर दे अधिकारी हो या गरीब मजदूर सभी के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाई के लिए दाखिला कराया जाय पढ़ाई और दवाई फ्री हो जाय तो गरीबों की गरीबी दूर हो जाएगी सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी समझदारी का परिचय देते हुए आप मुझ सेवक का साथ दीजिये मांगे पूरी होगी वहीं युवक कांग्रेस के युवा नेता संदीप द्विवेदी ने कहा कि 10 साल पहले इंद्राआवास योजना में गरीबों को 75 हजार मिलता था आज प्रधानमंत्री आवास में 1 लाख 40 हजार हजार मिलता है लेकिन 10 साल पहले यही लोहे का रेट 1 हजार रुपये था आज 8 हजार रुपये क्विंटल है पहले 1200 रुपये ट्राली गिट्टी मिलती थी आज 3500 रुपये ट्राली गिट्टी मिलती है द्विवेदी ने कहा की यहां फ्लाईओभर की बहुत ही आवश्यकता है गरीबों की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था जिन्हें आज बन्द कर दिया गया है इस तरह मौजूदा सरकार द्वारा आपदा में अवसर ढूढा जा रहा है भाजपा द्वारा लोक लुभावनी बातों से जनता को ठगा जा रहा है अगर समस्याओं का हल नही निकला तो महात्मा गांधी जी के रास्ते को अख्तियार करते हुए फिर से आन्दोलन किया जाएगा जिसके लिए आप लोग तैयार रहें धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामबती सिंह,रणमत सिंह,श्रीकांत शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया।

इन बिन्दुओ को लेकर हुआ धरना

जिन बिंदुओ को लेकर भदौरा रेलवे स्टेशन मे धरना प्रदर्शन किया गया उन बिन्दुओ में शंकरपुर भदौरा स्टेशन में इंटरसिटी व शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज करने, कोरोना काल के दौरान बन्द की गई पैसेंजर को पुनः चलाए जाने व रेलवे गेट भदौरा में ओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने, शासकीय स्टेशन मास्टर बैठाए जाने, रेलवे गेट भदौरा से शंकरपुर गाँव तक पहुँच के लिए मार्ग बहाल करने ,कुसमी-मझौली वासियों को बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल कम करने, गाँव की माइनर नहरों का मुआवजा दिलाये जाने। कुसमी मझौली गांव के लोगों का खाद्यान्न पर्ची में जिन लोगों का नाम काट दिया गया है जिसे पुनःजोड़ा जाए व सर्वे कराकर पात्र हितग्राही का नाम बीपीएल सूची में जोड़वाया जाए।सहित अन्य बिन्दुओ को लेकर सोमवार को ग्रामीण जनो के सहयोग से सुबह 10:00 बजे से कुसमी मझौली आदि गांव के कई सैकड़ा ग्रामीण जनो की उपस्तिथी में धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन उपरांत रेलवे विभाग की ओर से कामर्सियल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने आश्वाशन देते हुए कहा कि डी आर एम सर तक ज्ञापन पहुँचा देंगे मांगों का निराकरण करने का डिसीजन डी आर एम सर ही करेंगे शक्तीकुंज और इंटरसिटी स्टॉपेज को लेकर इंस्पेक्टर ने कहा कि यह रेल से सम्बंधित विषय है पत्र मेरे द्वारा तत्काल पहुँचा दिया जाएगा।वहीं प्रशासन की ओर से कुसमी-मझौली एस डी ओ पी नीरज नामदेव ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि जो मांगे है उनको प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल तक पहुँचाया जाएगा प्रयास रहेगा कि यहां की जनता को लाभ पहुँचाया जाय।

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

धरना प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा को लेकर कुसमी थाना प्रभारी एस पी शुक्ला, मड़वास थाना प्रभारी योगेश मिश्रा पथरौला थाना प्रभारी केदार परौहा,पोंड़ी थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह आरपीएफ थाना बरगवा के उपनिरीक्षक उविनोद सिंह,एस आई सुनील त्रिपाठी,ज्ञानेन्द्र कुमार गौतम, हिम्मत सिंह गुर्जर,सहित आसपास के थानों के पुलिस बल का अन्य स्टाप मौजूद रहा।

Share:

Leave a Comment