सीधी(ईन्यूज एमपी)-:-जिला न्यायालय सीधी के अधिवक्ता रोहित मिश्रा ने बीते दिनों मझौली तहसील अंतर्गत हुए खाद्यान घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका दायर किया है जिस पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने सम्पूर्ण प्रकरण को गंभीर मानते हुए सुनवाई शुरू कर दिया है अगर उच्च न्यायालय द्वारा जिला प्रशासन को कार्यवाही का निर्देश दिया जाता है तो भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। *उच्च न्यायालय ने इनको जारी किया नोटिस* प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल,जिला कलेक्टर सीधी,उपखंड अधिकारी राजस्व मझौली,थाना प्रभारी मझौली,मध्यप्रदेश राज्य सिविल सप्लाइज प्रबंधक भोपाल,मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज क्षेत्रीय प्रबंधक सतना एवं सीधी, इसके अतिरिक्त भाजपा नेता लवकेश सिंह को नोटिस जारी कर एक हप्ते में जवाब मांगा है नोटिस जारी होते ही एक बार पुनः खाद्यान्न घोटाले पर कार्यवाही पर भाजपा नेता के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही होने के आसार बढ़ गए हैं गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी राजस्व मझौली आनंद सिंह राजावत ने जब शासकीय उचित मूल्य की दुकान महखोर के सम्बंध में बारीकी से शिकायतों की जांच किया तो पाया की परिवहन कर्ता भाजपा नेता लवकेश सिंह के द्वारा कोरोनाक़ाल में अनाज वितरण प्रक्रिया में पर्याप्त धोखाधड़ी की गई है जिस पर तात्कालीन उपखंड अधिकारी राजस्व मझौली ने अपना जांच प्रतिवेदन प्रकरण क्रमांक 955/प्रवा./2021 दिनांक 8 जुलाई 2021 को कलेक्टर सीधी की ओर भेजा था जिसमे लेख किया था कि परिवहनकर्ता द्वारा घोर अनियमितता की गई है जिस पर लाइसेंस समाप्ति की कार्यवाही के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम की 3/7 एवं भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर परिवहनकर्ता के विरुद्ध आपराधिक मामला चलाया जाए जिसमे भाजपा नेता की गिरफ्तारी तक हो सकती थी लेकिन सरकार के अत्यधिक दवाव के कारण भाजपा नेता के विरुद्ध सम्पूर्ण कार्यवाही ठंडे वस्ते में चली गयी थी और उस समय के उपखंड अधिकारी का तवादला कर दिया गया था और धोखाधड़ी जैसे इतनी प्रमाणित कार्यवाही से भाजपा नेता को बचाने की कोशिश की गई थी लेकिन अब मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में कांग्रेस नेता एड रोहित मिश्रा द्वारा लगाई गयी जनहित याचिका पर संज्ञान लिए जाने के कारण मुश्किलें बढ़ना तंय है जिस पर राज्य सरकार सहित कलेक्टर सीधी और जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर एक हप्ते में जबाब मांगा है। इनका कहना है- सीधी जिले में प्रशासनिक मशीनरी खराब हो गई है और हर बड़ी आपराधिक कार्यवाही राजनीति की भेंट चढ़ जाती है इस कारण दुबारा इस तरह की कूट रचना कोई राजनीतिक पहुंच का व्यक्ति ना कर पाए इसके लिए न्यायालय ही एक सहारा बची हुई है निश्चित तौर पर भाजपा नेता के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही होगी *एडवोकेट रोहित मिश्रा जिला न्यायालय सीधी*