enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्लूकोमा रोग से समधान रहे समय पर ले नेत्र चिकित्सक की सलाह- डॉ. दुबे

ग्लूकोमा रोग से समधान रहे समय पर ले नेत्र चिकित्सक की सलाह- डॉ. दुबे

सीधी (ईन्यूज एमपी)- ग्लूकोमा या काला पानी आंखों का एक ऐसा खतरनाक रोग है जो चुपके से आकर आंखों की रोशनी हमेशा के लिए छीन लेता है, इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ डॉ एके दुबे द्वारा 6 मार्च से 12 मार्च तक ग्लूकोमा सप्ताह के तहत मरीजों की जांच करते हुए ग्लूकोमा से सतर्क रहने की समझ दी गयी।

उन्होंने बताया कि कालापानी रोग में आंखों में दबाब बढ़ जाता है जिससे आँख से मस्तिष्क तक जाने वाली नर्व क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिससे आँखों की दृष्टि पर प्रभाव पड़ता है। इस रोग में मरीज को तेज सिर दर्द रोशनी के आप पास रंगीन गोल घेरे जैसे लक्षण प्रगट होते हैं। परंतु कई बार यह बिना लक्षणों के सीधे आँखो को नुकसान पहुंचाता है। एक बार ग्लूकोमा से आखो की रोशनी चली जाए तो आपरेशन से भी वापस नहीं आती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी सीधी डॉ. आई जे गुप्ता एवं डॉ. एस. बी. खरे सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी द्वारा लिपिकी 6 मार्च से 12 मार्च 2022 तक जिला सहित सभी विकास खंडों मे 40 वर्ष से ऊपर के मरीजों की जाँच के निर्देश दिए गए थे।

Share:

Leave a Comment