enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर निगम में पदस्थ लिपिक के घर चोरी, 2 लाख नकद समेत लाखों के जेवर पार.....

नगर निगम में पदस्थ लिपिक के घर चोरी, 2 लाख नकद समेत लाखों के जेवर पार.....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत खैरी नईबस्ती में एक घर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया।नगर निगम में लिपिक पद पर पदस्थ कर्मचारी के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने दस्तक दी। दावा है कि जिस वक्त वारदात हुई थी, उस समय उनकी बेटी बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी बात का फायदा उठाकर शातिर चोर 2 लाख रुपए कैश समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए।

जब बेटी बाथरूम से बाहर निकली तो कमरे को अस्त-व्यस्त देखकर परिजनों से बात की। चोरी की आशंका होने पर घर के सभी सदस्य शाम तक घर लौटे। ऐसे में चोरहटा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बयान घटनास्थल का निरीक्षण किया। आलमारी को देखने पर चोरी की वारदात प्रतीत हुई। ऐसे में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10 बजे खैरी नईबस्ती निवासी अरविंद झंझोर (लिपिक नगर निगम रीवा) अपने कार्यालय चले आए थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटा भी शासकीय सेवक है। जिससे एक घंटे बाद दोनों लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थल चले गए। ऐसे में दोपहर के समय एक बेटा और बेटी घर में बचे थे। इसी बीच बेटी स्नान करने बाथरूम के अंदर घुस गई और छोटा भाई खेलने चला गया था।


दावा है कि चोरों को भनक लग गई थी कि घर सूना है। साथ ही दरवाजे की कुंडी अंदर से नहीं बंद है। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने बिना समय गवाएं अलमारी में रखे 2 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी के लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। बाथरूम से बाहर निकलने के बाद बेटी ने पड़ोसियों को जानकारी दी। जहां दिनदहाड़े चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

Share:

Leave a Comment