enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *गुम मोबाइल पाकर युवक के चेहरे पर खिली मुस्कान,भुईमाड़ पुलिस को कहा धन्यवाद*

*गुम मोबाइल पाकर युवक के चेहरे पर खिली मुस्कान,भुईमाड़ पुलिस को कहा धन्यवाद*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के 27 वर्षीय धुरिया निवासी युवक जयबीर सिंह पिता मन्नी सिंह, जो दिनांक 01/11/2021 को भुईमाड़ थाने में आकर लिखित सूचना दी कि मेरा मोबाइल बाबा खोली देवरी जहाँ शिवचर्चा मे गया उसी दरमियान गुम गया था, आवेदक का रसीद के साथ आवेदन प्राप्त कर भुईमाड़ पुलिस के द्वारा त्वरित साइबर सेल सीधी को पत्र लिखकर जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किया किंतु मोबाइल बंद होने से कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी, कुछ समय पश्चात मोबाइल का आई एम ई आई नम्बर से सर्च कराया गया, जो लगातार सर्च में रहा दिनांक 09/03/2022 को गुम मोबाइल की लोकेशन प्राप्त हुई लोकेशन पर मोबाइल रामदास पनिका निवासी देवरी से प्राप्त हुआ, जो बताया कि कुछ माह पूर्व मुझे यह मोबाइल बाबा खोली देवरी से रास्ते में नदी के पास मिला था जो मैं अपने पास रख लिया था, अपने गांव के कुछ लोगों को मोबाइल के बारे में बताया था लेकिन सही मोबाइल मालिक का पता न लगने से अपने पास रखा और इस्तेमाल करने लगा पुलिस को भी मोबाइल के बारे में कुछ भी नहीं बताया, पुलिस ने रामदास पनिका से मोबाइल वापस लिया और मोबाइल के सही मालिक को भुईमाढ़ पुलिस द्वारा मोबाइल दिया गया। मोबाइल पाकर जयवीर सिंह काफी खुश हुए एवं पुलिस को धन्यवाद किया है।, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, पंकज सिंह परिहार, भगवान मेहर, दयाराम प्रजापति, तो वही सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, आनंद मिश्रा, मुरारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment