enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हर्षो उल्लास के साथ एस. आई टी पॉब्लिक स्कूल में मनया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एंव म.प्र. मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

हर्षो उल्लास के साथ एस. आई टी पॉब्लिक स्कूल में मनया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एंव म.प्र. मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-विश्व महिला दिवस को एस.आई. टी. पाब्लिक स्कुल में बड़ी बड़ी घूमधाम से मनाया गया। इस दिवस पर स्कूल में मानवाधिकार द्वरा मानव अधिकार जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री शिवदत्त उरमालेया. जिला समन्वयक जन आभियान परिषद, सीधी मप्र शासन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेश सिंह परिहार चेयरमैन मानवाधिकार द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने माहिलाओं के सम्मान एंव समाज में उनकी भागीदारी तथा लोगो के उनके प्रति उत्तरदायित्व पर विचार व्यक्त किये। श्री शिवदत्त उरमालेया ने महिला सशक्तिकरण तथ महिलाओं का समाज में महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की विद्यालय संचालिका श्रीमती ज्योति गुप्ता, प्राचार्य श्रीमती अंकूर कुलकर्णी, उपस्थित रहे । स्वागत भाषाण प्राचार्य श्रीमती अंकुल कुलकर्णी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

श्री गणेश सिंह परिहार द्वारा मानव अधिकार तथा मौलिक अधिकार के सम्बंध के महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान का महिला शिक्षिका का ज्ञानवर्धन किया। म.प्र. मानवाधिकार विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में श्री गणेश सिंह परिहार द्वारा महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश पाण्डेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गायन तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती की गई । श्री रजनीश शर्मा एंव राजकान्त रतन द्वारा खेल का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कॉल द्वारा सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त कर किया गया ।

Share:

Leave a Comment