सीधी (ईन्यूज एमपी)- क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने सेमरिया चौकी में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के क्रियाकलापों पर सवालिया निशान उठाया है, और तत्कालीन एसपी द्वारा की गई कार्यवाही को भी उचित नहीं माना है दोषी पाए गए तत्कालीन थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत पर उचित कार्यवाही करने हेतु नवागत पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है उनके द्वारा कहा गया है कि उप निरीक्षक आकाश राजपूत को जब दोषी पाया गया तो महज अर्थदंड पर्याप्त कार्यवाही नहीं है उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा है कि 'मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस’ का दावा करने वाली पुलिस घटनाओं में पीड़ित के साथ हुई वारदात से इतर अपनी सहूलियत के हिसाब से थानों में अपराध दर्ज करती है और विवेचना करती है। थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को देखने से सामने आता है कि किसी प्रकरण में पुलिस ने लूट की वारदात में मारपीट की धाराएं लगाई तो किसी के साथ हथियार के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने हथियार के इस्तेमाल की बात को ही विवेचना से गायब कर दिया, लूट की जगह चोरी की धारा लगाई जाती है तो चोरी की बारदात में जप्ती और गिरफ्तारी में अपराधी की सहूलियत से कार्यवाही की जाती है। उमेश तिवारी ने कहा है कि किसी भी देश एवं वहां की कानून व्यवस्था की नींव, वहां के देश की पुलिस होती है परन्तु सीधी पुलिस की विवेचना पर हमेसा सवाल खड़े होते रहे हैं अपराधों की विबेचना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध ही रहती है। सांठ-गांठ मे माहिर सीधी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ लगने वाली संगीन धारा को मामूली में बदलने की कला बखूबी आती है। बड़े मामलों को छोटा करने में सीधी पुलिस माहिर हो चुकी है। विवेचना के नाम पर हत्या के प्रयास के मामले को मारपीट में बदलना, चोरी के आरोपियों से जप्ती और गिरफ्तारी में लीपापोती में सीधी पुलिस को महारत हासिल है। जांच में इतनी कमियां होती हैं कि आरोपी विना सजा के ही बरी हो जाते है। सीधी पुलिस के भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी को पुलिस पर विश्वास नहीं है। इस तरह की रही लापरवाही 15 अगस्त 2018 को दरमियानी रात को ग्राम हनुमानगढ़ में लगभग पांच लाख रुपये कीमती के जेवरात की चोरी हुई थी जिस पर पुलिस चौकी सेमरिया थाना चुरहट में अपराध क्रमांक 325/ 18 धारा 457, 380 ता. हि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत तत्कालीन चौकी प्रभारी सेमरिया वर्तमान थाना प्रभारी भुईमाड द्वारा अभियुक्त अनसूया सोनी से उपकृत होकर उसके अनुकूल कार्यवाही करते हुए मेमोरेंडम में त्रुटि की गई, आरोपी अनसूईया सोनी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे अपराधी को अग्रिम जमानत का लाभ मिल गया, अभियुक्त अनसूईया सोनी द्वारा चोरी का खरीदा गया मशरूका सोना-चांदी भी जप्त नहीं करना एवं चोरी गया मशरूका काफी कम मात्रा में जप्त कर विवेचना कार्यवाही में लापरवाही बरती गई। शिकायत में बाद जांच पुलिस अधीक्षक सीधी आकाश सिंह राजपूत को दोषी मानते हुए 2000₹ के अर्थदंड से दंडित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा उपरोक्त कार्यवाही 5-10-2021 को की गई शिकायतकर्ता के नाते बार-बार कार्यवाही की मांग की जाती रही परंतु दी नहीं गई। सूचना के अधिकार से मांगी गई जानकारी बमुश्किल 3 मार्च 22 में प्रदाय की गई। उमेश तिवारी ने कहा है कि आकाश सिंह राजपूत का कृत्य अपराधिक के साथ विभाग को कटघरे में खड़ा करने वाला है अतः आकाश सिंह राजपूत को तत्काल बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। ऐसा नहीं किए जाने पर न्याय हेतु उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।